Begin typing your search...

सेट पर अंग्रेजी, स्क्रिप्ट भी अंग्रेजी.....Huma Qureshi का तीखा बयान, कहा- इंडस्ट्री में लोगों को हिंदी बोलने तक नहीं आती

हुमा का कहना है कि इस समस्या की जड़ ये है कि इंडस्ट्री में हिंदी को गंभीरता से नहीं लिया जाता. उनकी एक खासियत है वे बहुत जल्दी दूसरों की भाषा और लहजा सीख लेती हैं.

सेट पर अंग्रेजी, स्क्रिप्ट भी अंग्रेजी.....Huma Qureshi का तीखा बयान, कहा- इंडस्ट्री में लोगों को हिंदी बोलने तक नहीं आती
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 18 Nov 2025 1:23 PM

पिछले कई सालों से बॉलीवुड में एक बात बार-बार सामने आ रही है कि कई बड़े-बड़े एक्टर्स हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ नहीं रखते, जबकि वे हिंदी फिल्में ही कर रहे हैं. इस मुद्दे पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुराग कश्यप जैसे कई कलाकार और तकनीकी लोग लंबे समय से चिंता जता रहे हैं. उनका कहना है कि बॉलीवुड अब अंग्रेजी के इतने आदि हो चुका है कि असली हिंदी दर्शकों से उसका जुड़ाव कम होता जा रहा है. अब इस चर्चा में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी खुलकर अपनी बात रखी है.

हाल ही में यूट्यूब चैनल शुभंकर मिश्रा पर एक इंटरव्यू में हुमा ने बहुत साफ-साफ कहा, 'हमारी इंडस्ट्री का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है, लेकिन सच ये है कि यहां आधे से ज्यादा लोग ठीक से हिंदी बोल भी नहीं पाते. सेट पर ज्यादातर बातें अंग्रेजी में होती हैं. हमारी स्क्रिप्ट भी अंग्रेजी में ही छपकर आती है. अब सोचिए, आप हिंदी फिल्में हिंदी बोलने वाले दर्शकों के लिए बना रहे हैं या नहीं? अगर हां, तो कम से कम हिंदी तो बोलो ना! इसी वजह से कई कलाकार ना अच्छी अंग्रेजी बोल पाते हैं, ना अच्छी हिंदी फिर वे बोलते क्या हैं?.'

जल्द भाषा सीख लेती है हुमा

हुमा का कहना है कि इस समस्या की जड़ ये है कि इंडस्ट्री में हिंदी को गंभीरता से नहीं लिया जाता. इससे पहले भी हुमा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि उनकी एक खासियत है वे बहुत जल्दी दूसरों की भाषा और लहजा सीख लेती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर मैं किसी व्यक्ति के साथ रोज आधा-पौन घंटा भी बिताऊं जो अलग भाषा या अलग प्रोनन्सिएशन में बोलता हो, तो कुछ ही दिनों में मैं ठीक वैसा बोलने लगती हूं ये मेरी नैचुरल सुपरपावर है.'

हिंदी ठीक से नहीं आती

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी कई बार यही बात दोहराई है. एक इवेंट में उन्होंने कहा था, 'हम गैंगस्टर की फिल्में बनाते हैं, लेकिन उसमें अंग्रेजी बोलने वाले हीरो डाल देते हैं. छोटे शहरों और कस्बों के जो सच्चे कलाकार हैं, जिनकी हिंदी और उर्दू पर गजब की पकड़ है, उन्हें मौका ही नहीं मिलता. रोल उन लोगों को दे दिए जाते हैं जिन्हें हिंदी तक ठीक से नहीं आती.' हुमा अकेले नहीं है, नवाजुद्दीन और कई अन्य कलाकार यही कह रहे हैं कि अगर हम हिंदी दर्शकों के लिए हिंदी फिल्में बना रहे हैं, तो इंडस्ट्री को अंग्रेजी के मोह को थोड़ा कम करके हिंदी भाषा और उसके सही उच्चारण को सम्मान देना चाहिए तभी फिल्में दिल से दिल तक पहुंच पाएंगी.

हुमा की पर्सनल लाइफ

हुमा इन दिनों नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3', सोनी लिव की 'महारानी' के तीसरे सीजन और हाल ही में टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुई फिल्म 'बयान' में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में हुमा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी लव लाइफ को लेकर अफवाहें सालों से चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमा एक्टर और एक्टिंग कोच रचित सिंह को डेट कर रही है. एक इवेंट से दोनों का वीडियो भी वायरल हुआ जहां रचित-हुमा को पीछे से हग कर रहे हैं और माथे पर किस. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस अंदाजा अब यकीन में बदल रहा है कि हुमा-रचित रिलेशनशिप में है.

bollywood
अगला लेख