धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में घोटाले के आरोपी और अश्लील कंटेंट बनाने वाले क्यों हो रहे शामिल, सोशल पर हो रहा हल्ला
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों देश में सनातन एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं, जिसकी शुरुआत 7 नवंबर से हुई थी. उनकी इस यात्रा में अभिनेता, अभिनेत्रियों से लेकर क्रिकेटर भी जुड़ रहे हैं. वहीं इसको लेकर अब सोशल मीडिया पर बवाल भी मचा हुआ है.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की इन दिनों सनातन एकता पद यात्रा निकाल रहे हैं. जिसमें काफी भीड़ भी उमड़ रही है. नेता से लेकर क्रिकेटर और अभिनेता तक धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिलहो रहे हैं. 7 नवंबर से उनकी ये यात्रा दिल्ली से शुरू हुई जो वृंदावन तक जाएगी. लाखों की संख्या में उनके साथ लोग जुड़ रहे हैं.
दूसरी तरफ अब बाबा बागेश्वर की ये पदयात्रा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसका कारण यात्रा में ऐसे लोगों का शामिल होना जिनपर घोटाले का आरोप लगा है और जो अश्लील कटेंट बनाते है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस भी छिड़ी हुई है.
शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर के यात्रा में शामिल होने पर मचा बवाल
हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पद यात्रा में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और टीवी की मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर भी शामिल हुई. इन दोनों के इस पदयात्रा में शामिल होने के बाद सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया कि आखिर जो अश्लीलता फैलाती हो और जिसका नाम घोटाले में आया हो उनको सनातन एकता की इस पद यात्रा मं क्यों शामिल किया गया? यूजर्स इसको लेकर लेकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और तरह-तरह की पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा कि शिखर धवन, शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर और राजपाल यादव जैसे घोटालेबाज, अश्लील फिल्में बनाने वाले और धर्मांतरण करने वाले पहले से ही इसमें शामिल हो चुके हैं। नोरा, श्रद्धा और उनकी टीम से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हों, भगवा चोला ओढ़ लें और न्यायिक नतीजों या कानूनी जांच से बचें."
दूसरे यूजर ने वीडियो जारी करके लिखा कि धीरेंद्र शास्त्री जी, पद-यात्रा में शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर को बुलाना... क्या आपके संस्कार का संदेश है?
क्या बोलीं थीं शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर?
सनातन एकता पद यात्रा शामिल होकर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा था कि "मैं महाराज जी के साथ हूं। बस एक फोन की दूरी पर हूं, जब बुलाएंगे, मैं हाजिर हो जाऊंगी. मैं एक क्षत्रिय हूं, एक हिंदू हूं और मुझे सनातनी होने पर अत्यंत गर्व है."
वहीं एकता कपूर ने कहा था कि "महाराज बागेश्वर बाबा जी की वजह से इतना बड़ा समारोह हो रहा है, तो मैं एक ही बात कहूंगी कि लोग कहते हैं कि करोड़ों जन्मों के बाद इंसान का जन्म होता है. पर करोड़ों, करोड़ों, करोड़ों जन्मों के बाद इंसान का सनातनी धर्म में जन्म होता है. जो प्यार सिखाता है वो हिंदू धर्म है. जो अपनापन बताता है वो हिंदू धर्म है. जो एक साथ जोड़ता है वो हिंदू धर्म है. मैं एक लड़की भी हूं, एक बड़ी कंपनी भी चलाती हूं."





