Begin typing your search...

Dhurandhar Trailer : Raw एजेंट बनकर दुश्मनों की धुलाई करते Ranveer Singh, विलेन अवतार में दिखे Akshay Khanna

'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. लेकिन सबसे बड़ी और मजेदार खबर ये है कि ये फिल्म शायद दो पार्ट्स में रिलीज़ हो सकती है. 'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो असली घटनाओं से इंस्पायर्ड है. कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के सीक्रेट ऑपरेशन्स, ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स और रियल-लाइफ हीरोइज्म पर बेस्ड है.

Dhurandhar Trailer : Raw एजेंट बनकर दुश्मनों की धुलाई करते Ranveer Singh, विलेन अवतार में दिखे Akshay Khanna
X
( Image Source:  Instagram : ranveersingh_4ever_ )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Nov 2025 12:42 PM IST

18 नवंबर 2025 को बॉलीवुड में धूम मचाने वाली रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर आज ही दोपहर 12:12 बजे रिलीज हो चुका है. निर्देशक आदित्य धर (जिन्होंने 'उरी' जैसी हिट फिल्म बनाई है) की इस एक्शन-थ्रिलर का इंतजार लंबे समय से था. ट्रेलर रिलीज से पहले ही मेकर्स ने स्टार कास्ट के धमाकेदार फर्स्ट लुक्स शेयर कर फैंस को क्रेजी कर दिया था, और अब ट्रेलर ने तो आग लगा दी है.

ट्रेलर की शुरुआत रणवीर सिंह के इंटेंस लुक से होती है वो एक रफ एंड टफ एजेंट के रोल में हैं, जो देश की सीमाओं पर आतंकवाद के खिलाफ जंग लड़ रहा है. बैकग्राउंड में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, गनफाइट्स, और चेज सीन हैं, जो 'उरी' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों की याद दिलाते हैं.

रिलीज़ डेट और बड़ी खबर

'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी. लेकिन सबसे बड़ी और मजेदार खबर ये है कि ये फिल्म शायद दो पार्ट्स में रिलीज़ हो सकती है. बॉलीवुड हंगामा जैसी बड़ी वेबसाइट्स के अनुसार, निर्देशक आदित्य धर ने इतना शानदार और बड़ा मटेरियल शूट किया है कि पूरी कहानी एक फिल्म में समाना मुश्किल हो रहा है. इसलिए मेकर्स ने इसे दो हिस्सों में बांटने का प्लान बनाया है. पहला पार्ट 5 दिसंबर 2025 को दूसरा पार्ट अगले साल 2026 में. एक सोर्स ने बताया, 'फिल्म अभी 3 घंटे 5 मिनट से भी लंबी बन रही है. अगले 10 दिन में फाइनल लंबाई तय होगी, लेकिन इतना पक्का है कि कहानी इतनी बड़ी और इंट्रेस्टिंग है कि दर्शक एक फिल्म में सब कुछ देखकर भी और मांगेंगे इसलिए दो भाग बनाना सबसे सही रहेगा.'

फिल्म धुरंधर किस बारे में है?

'धुरंधर' एक हाई-ऑक्टेन स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो असली घटनाओं से इंस्पायर्ड है. कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के सीक्रेट ऑपरेशन्स, ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट्स और रियल-लाइफ हीरोइज्म पर बेस्ड है. खासकर, ये भारत के टॉप स्पाई अजीत डोभाल की लाइफ से इंस्पायर्ड लगती है उन्हें 'इंडिया का जेम्स बॉन्ड' कहा जाता है.

'घायल शेर' की तरह बदला लेंगे रणवीर

रणवीर सिंह का किरदार (जिसे 'भगवान का प्रकोप' या 'The Wrath of God' कहा गया है) एक RAW एजेंट है, जो दुश्मन इलाके में अंडरकवर घुसपैठ करता है. वो इंटेलिजेंस इकट्ठा करने, एक बड़े संकट को रोकने और देश को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है. कहानी में रिवेंज का एंगल है रणवीर का कैरेक्टर एक 'घायल शेर' की तरह बदला लेने के मिशन पर है, जो प्लेन साइट में छुपा हुआ है. लेकिन ये सिर्फ एक्शन नहीं है! फिल्म में अंडरवर्ल्ड और लव स्टोरी का मिक्सअप है. रणवीर फिल्म में अपने से ३० साल छोटी एक्ट्रेस सारा अर्जुन के साथ रोमांटिक मोमेंट्स देते नजर आएंगे.

संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी आएंगे नजर

संजय दत्त फिल्म में एक नेगेटिव शेड वाला स्ट्रॉन्ग सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं. ट्रेलर और फर्स्ट लुक में उनका लुक रग्ड और इंटेंस है बिखरी दाढ़ी, गुस्से भरी आंखें, और एक मिस्टिरियस वाइब, जो किसी 'जिन्न' या पुराने मेंटर जैसा लगता है. वो एक पूर्व आर्मी ऑफिसर या अंडरवर्ल्ड कनेक्शन वाला कैरेक्टर है, जो बैट्रेयल का हिस्सा बनता है। उनका रोल कहानी में ट्विस्ट लाएगा, जैसे कोई पुराना दुश्मन या डबल-क्रॉस करने वाला। फैंस को उनका ये 'फीयरलेस' अवतार पसंद आ रहा है, और ये उनके पिछले नेगेटिव रोल्स (जैसे 'कुर्बान' में) की याद दिलाता है.

bollywoodRanveer Singh
अगला लेख