Begin typing your search...

Gaurav Khanna की पत्नी Akansha Chamola की धमाकेदार एंट्री, मिलते ही कर लिया लिपलॉक घरवालें हुए शर्म से पानी-पानी

'बिग बॉस' उन्हें 'रिलीज़' करते हैं, फिर गौरव अपनी पत्नी को जोर से गले लगाते हैं और उनके गाल पर प्यार से किस भी करते हैं. यह सीन देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा. इसी प्रोमो में एक और बड़ा झगड़ा भी दिखाया गया है. तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट, जो अब तक बहुत अच्छी दोस्त थी, आपस में भयंकर लड़ाई करती नजर आ रही है.

Gaurav Khanna की पत्नी Akansha Chamola की धमाकेदार एंट्री, मिलते ही कर लिया लिपलॉक घरवालें हुए शर्म से पानी-पानी
X
( Image Source:  X : @BiggBoss_Tak )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 Nov 2025 10:30 AM IST

'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) में इस समय फैमिली वीक चल रहा है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है. इस हफ्ते घरवालों के परिवार के लोग घर में आ रहे हैं, जिससे सभी कंटेस्टेंट्स बहुत खुश और इमोशनल हो रहे हैं. कल रात के एपिसोड में सबसे पहले कुनिका सदानंद का बेटा अयान लाल 'बिग बॉस' हाउस में घुसा. अयान को देखते ही कुनिका बहुत खुश हो गईं. इसके थोड़ी देर बाद एक्ट्रेस अशनूर कौर के पापा घर में आए. पिता को देखकर अशनूर रो पड़ीं और उनसे लिपट गईं. अशनूर के पापा ने बताया कि वो पूरे एक दिन घरवालों के साथ रहेंगे, यानी 24 घंटे तक घर के अंदर रहकर सबके साथ समय बिताएंगे.

अब सबसे इंट्रेस्टिंग खबर यह है कि आने वाले एपिसोड में टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला बिग बॉस हाउस में एंट्री करने वाली हैं. 'बिग बॉस' ने इसका नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें गौरव और आकांक्षा का बहुत ही प्यारा और इमोशनल मिलन दिखाया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव पाउडर रूम के पास कुर्सी पर बैठे हैं. तभी बिग बॉस सभी घरवालों को 'फ्रीज' होने का ऑर्डर देते हैं, यानी कोई हिलेगा भी नहीं. इसके बाद आकांक्षा चमोला की ग्रैंड एंट्री होती है. जैसे ही आकांक्षा गौरव को देखती हैं, वो दौड़कर उनके पास जाती हैं. गौरव का चेहरा देखते ही खिल उठता है.

गौरव से मिलकर इमोशनल हुईं आकांक्षा

'बिग बॉस' उन्हें 'रिलीज़' करते हैं, फिर गौरव अपनी पत्नी को जोर से गले लगाते हैं और उनके गाल पर प्यार से किस भी करते हैं. यह सीन देखकर हर कोई इमोशनल हो जाएगा. इसी प्रोमो में एक और बड़ा झगड़ा भी दिखाया गया है. तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट, जो अब तक बहुत अच्छी दोस्त थी, आपस में भयंकर लड़ाई करती नजर आ रही है. दोनों एक-दूसरे पर चिल्ला रही हैं, जो शो का अगला हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. वैसे कल एक वायरल लाइव फीड क्लिप में गौरव कुनिका के बेटे अयान से पूछ रहे थे कि क्या सच में आकांक्षा आने वाली हैं? अयान ने मुस्कुराते हुए कहा, 'हां, बिल्कुल आएंगी! इससे गौरव बहुत खुश और रिलीफ महसूस कर रहे थे.

अमाल-फरहाना को जवाब देंगी आकांक्षा

सबसे मजेदार बात यह है कि खबरों के मुताबिक आकांक्षा चमोला घर में आकर सिर्फ पति से मिलने नहीं आईं, बल्कि उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को सीधा जवाब भी दिया है. बताया जा रहा है कि फरहाना भट्ट और अमाल मलिक बार-बार गौरव खन्ना को निशाना बनाते रहे हैं. आकांक्षा ने उनकी सारी बातों का मजबूत जवाब दिया और गौरव को हौसला देते हुए कहा कि वो बहुत स्ट्रांग हैं और फाइनल तक पहुंच सकते हैं. उन्होंने गौरव से कहा कि अब बस अपना पूरा फोकस गेम पर रखें और जीत की ओर बढ़ें. अब सभी को इंतजार है कि फरहाना भट्ट और अमाल मलिक आकांक्षा की इन बातों का क्या जवाब देंगे क्या ये नया तूफान खड़ा करेगा या सब शांत हो जाएगा? यह देखना बहुत रोचक होने वाला है. वहीं बीते एपिसोड के फैमली वीकेंड में कुनिका सदानंद के बेटे अयान आएं और अशनूर कौर के पिता. यह फैमली वीकेंड इस पुरे हफ्ते चलेगा और किसी न किसी कंटेस्टेंट का घरवाला शो में आएगा और स्टे भी करेगा.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख