Bigg Boss 19 में लोग एक-दूसरे के कब्र खोदने को तैयार! इस हफ्ते होगा Baseer Ali और Farhana Bhatt के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा
बिग बॉस हमेशा से ही अपने ड्रामे, झगड़ों और दोस्तियों के लिए जाना जाता है और अब शो के ताज़ा प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. दर्शकों को इंतजार है कि घर के अंदर यह लड़ाई आखिर कहां तक जाएगी.

टीवी का सबसे चर्चित और मजेदार रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 19 (Bigg Boss 19) अब धीरे-धीरे और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। शो को शुरू हुए सिर्फ एक हफ्ता ही हुआ है और यह पहले से ही दर्शकों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल हो चुका है. इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट कर रहे हैं, और बीते रविवार को हुए वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने घरवालों की जमकर क्लास लगाई. जहां एक तरफ मस्ती-मजाक देखने को मिला.
वहीं सलमान ने सभी को उनकी गलतियों का आईना भी दिखाया. लेकिन असली ड्रामा तो वीकेंड का वार खत्म होने के बाद घर के अंदर शुरू हुआ. मेकर्स द्वारा रिलीज़ किए गए ताज़ा प्रोमो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इसमें साफ दिख रहा है कि घर में नया झगड़ा खड़ा हो गया है और इस बार आमने-सामने हैं बसीर अली और फरहाना भट्ट.
फरहाना और बसीर के बीच बढ़ी टकरार
प्रोमो में दिखाया गया कि नीलम गिरी घर के बाकी कंटेस्टेंट्स से बात कर रही होती हैं. नीलम कहती हैं कि जब बाकी सभी लोग अपनी राय दे सकते हैं, तो उन्हें भी बोलने का हक है. इस पर फरहाना भट्ट जवाब देती हैं- जवाब देने को कहा है, फालतू बकवास करने को नहीं.' यह सुनकर नीलम गिरी इमोशनल हो जाती हैं और रोते हुए तानिया के पास चली जाती हैं. इधर माहौल और गरमा जाता है, जब बसीर अली फरहाना को शांत रहने और तमीज से पेश आने के लिए कहते हैं. लेकिन फरहाना को यह बात बुरी लग जाती है और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है.
बिस्तर पहुंचा पूल में
बहस इतनी बढ़ जाती है कि गुस्से में बसीर अली अपना आपा खो बैठते हैं और फरहाना भट्ट का बिस्तर उठाकर सीधा स्विमिंग पूल में फेंक देते हैं. इस हरकत से फरहाना आगबबूला हो जाती हैं और पलटकर बसीर को धमकी देती हैं- तेरी कब्र खोद दूंगी.' यह लाइन सुनकर घर का माहौल और ज्यादा गर्म हो जाता है और साफ है कि यह झगड़ा अब आने वाले दिनों में घर के अंदर बड़ा मुद्दा बनने वाला है.
नीलम गिरी की आंखों में आंसू
इस पूरे विवाद के बीच नीलम गिरी सबसे ज्यादा इमोशन नजर आती हैं. फरहाना की बात सुनने के बाद वह रोने लगती हैं और तानिया के पास जाकर दिल का दर्द बयां करती हैं. प्रोमो देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि नीलम का इमोशनल पक्ष देखकर घर के अंदर की दोस्तियां और दुश्मनियां अब और ज्यादा साफ होने वाली हैं.
क्या होगा आगे?
बिग बॉस हमेशा से ही अपने ड्रामे, झगड़ों और दोस्तियों के लिए जाना जाता है और अब शो के ताज़ा प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. दर्शकों को इंतजार है कि घर के अंदर यह लड़ाई आखिर कहां तक जाएगी- क्या बसीर और फरहाना की दुश्मनी और गहरी होगी या फिर सलमान खान वीकेंड के वार में दोनों की क्लास लगाकर मामला ठंडा कर देंगे.