Bigg Boss 19 : धमाकेदार एंट्री करते ही Baseer Ali से भिड़ी Farhana Bhatt, एक-दूसरे को कहा- गटर
'बिग बॉस 19' में हर दिन एक नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं पांचवें एपिसोड में गौरव खन्ना के बदौलत फरहाना भट्ट की वापसी हो पाई. घर में री-एंटर करते ही फरहाना सबसे पहले तान्या मित्तल से मिली और गौरव खन्ना से. इसके बाद वह बसीर अली पर खूब भड़की। दोनों के बीच काफी हद तक तू-तू-मैं-मैं चलती रही.

'बिग बॉस 19' का ताज़ा एपिसोड दर्शकों के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा. लंबे समय से चर्चाओं में बनी हुई फरहाना भट्ट ने आखिरकार घर में नाटकीय अंदाज़ में वापसी की और आते ही माहौल गरमा दिया. दरअसल, 'बिग बॉस' ने इस बार कंटेस्टेंट्स के लिए एक स्पेशल एक्सेस टास्क की अनाउंस की थी. इस टास्क में सीक्रेट रूम से देख रही फरहाना को यह अधिकार दिया गया कि वह तय करेंगी किसे एक बड़ा फैसला लेने का मौका मिलेगा.
फरहाना ने गौरव खन्ना को चुना, इसके बाद गौरव के सामने बिग बॉस ने एक कठिन ऑप्शन रखा- या तो घरवालों के लिए आधा राशन चुनें या फिर फरहाना की घर में दोबारा एंट्री दिलाएं.' गौरव ने बिना देर किए दूसरा ऑप्शन चुना और फरहाना की धमाकेदार वापसी हुई. लेकिन जैसे ही फरहाना घर में आईं, माहौल और भी विस्फोटक हो गया.
बसीर अली से भिड़ंत
घर में कदम रखते ही फरहाना ने सबसे पहले बसीर अली को घेरा. उन्होंने बसीर पर आरोप लगाया कि उनकी गैरमौजूदगी में उन्होंने फरहाना को लेकर कई अपमानजनक और भद्दी बातें कही थी. फरहाना बोली- आपने कहा कि मैं आपके टाइप की नहीं हूं और आपने मेरे लिए घिनौनी बातें की.' इस बात पर बसीर आगबबूला हो गए. उन्होंने भी पलटवार करते हुए फरहाना को गालियाँ दे डाली. उन्होंने कहा, 'दूर हट, गटर। खाना खाकर कूड़ेदान में रहो.' दोनों के बीच जुबानी जंग इतनी बढ़ गई कि माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद कुनिका को बीच-बचाव करना पड़ा.
अमाल मलिक की एंट्री
इस बहस के दौरान अमाल मलिक ने मज़ाक में कहा, 'दोनों को सीक्रेट रूम में डाल दो.' हालांकि, मज़ाक करने के बावजूद फरहाना ने बाद में अमाल पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अमाल से पूछा कि उन्होंने उनके बारे में भद्दी टिप्पणियां क्यों की. इससे दोनों के बीच भी विवाद छिड़ गया.
गौरव और कुणिका में टकराव
इसी बीच, गौरव खन्ना के फैसले पर भी घर के अंदर सवाल उठने लगे. उन्होंने फरहाना को वापस लाने का बचाव किया, लेकिन तान्या मित्तल को इस बात पर खरी-खोटी सुनाई कि उन्होंने कुणिका सदानंद को कैप्टेन क्यों चुना. इस मुद्दे पर गौरव और कुणिका के बीच भी जमकर बहस हुई. बात यहीं नहीं रुकी। फरहाना को प्रणित मोरे के मज़ाक भी पसंद नहीं आए. उन्होंने उनके जोक्स को अपमानजनक बताया और उनसे भी भिड़ गईं. इस दौरान भी माहौल गरमाता चला गया.