Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : घरवाले कम उम्र में करना चाहते थे Nehal Chudasama की शादी, भाई ने साथ देकर बदली किस्मत

नेहल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती उन्होंने यह भी बताया कि लोग उनके बॉडी को लेकर ताने कसते थे. वह एथलीट तो थीं, लेकिन उनका वजन ज़्यादा था. अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ़ तीन महीने में 20 किलो वजन घटाया.

Bigg Boss 19 : घरवाले कम उम्र में करना चाहते थे Nehal Chudasama की शादी, भाई ने साथ देकर बदली किस्मत
X
( Image Source:  Instagram : nehalchudasama9 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Aug 2025 10:43 AM

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' हमेशा से ही अपनी कंटेस्टेंट्स की निजी ज़िंदगी और उनके संघर्षों की कहानियों के लिए मशहूर रहा है. इस बार शो में सबसे ज़्यादा इमोशनल कर देने वाला पल तब देखने को मिला, जब नेहल चुडासमा ने घर के अंदर अपनी ज़िंदगी की मुश्किलों और अपने छोटे भाई के बलिदान के बारे में खुलकर बातें की. नेहल ने अशनूर कौर से बातचीत करते हुए कहा कि अगर आज वह इस मुकाम पर हैं, तो उसकी वजह सिर्फ़ उनका भाई है. उनकी आंखों में आंसू आ गए जब उन्होंने बताया कि कैसे उनका भाई ही उनका सबसे बड़ा सहारा और हौसला बना.

नेहल ने बताया कि उनके गुजराती पिता ने कभी भी उनके मॉडलिंग या ग्लैमर इंडस्ट्री में आने के सपनों का साथ नहीं दिया. जब वह 17 साल की थीं, तो उन्हें अंधेरी में होने वाले एक लोकल ब्यूटी पेजेंट में भाग लेने का मौका मिला. लेकिन उस वक्त वह बोरीवली में रहती थीं और उनके पास ट्रैवल करने तक के पैसे नहीं थे. नेहल ने कहा, 'मैंने अपने भाई को इस बारे में बताया और साफ कह दिया कि मैं नहीं जा सकती, क्योंकि पैसे नहीं हैं.' उस कठिन समय में भाई ने जो कदम उठाया, वही नेहल की ज़िंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया.

भाई ने 400 रुपये बचाकर दिलाया हौसला

नेहल ने इमोशनल होते हुए बताया कि उनके भाई ने पास के एक कॉलेज में एग्जाम सुपरवाइज़र का काम किया. वहां से उसे रोज़ 100 रुपये मिलते थे. उसने लगातार चार दिन काम किया और पूरे 400 रुपये बचाकर अपनी बहन को दे दिए. पैसे देते हुए उसने कहा, 'आप जाइए, आपको ये मौका नहीं छोड़ना चाहिए.' नेहल ने कहा, 'उस वक्त मेरे पास बस दो जोड़ी कपड़े थे, लेकिन भाई का हौसला और उसकी मेहनत मेरे लिए किसी दौलत से कम नहीं थी.'

पिता ने रोका जिम जाना

नेहल की कहानी यहीं खत्म नहीं होती उन्होंने यह भी बताया कि लोग उनके बॉडी को लेकर ताने कसते थे. वह एथलीट तो थीं, लेकिन उनका वजन ज़्यादा था. अपने सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने सिर्फ़ तीन महीने में 20 किलो वजन घटाया. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनके पिता चाहते थे कि उनकी शादी 18 साल की उम्र में ही कर दी जाए. यही नहीं, उन्होंने उन्हें जिम जाने की इजाजत भी नहीं दी. मजबूरी में नेहल ने पार्कों में जाकर एक्सरसाइज़ करना शुरू किया, लेकिन वहां उन्हें छेड़खानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद उनके पिता ने मजबूर होकर उन्हें जिम जाने की इजाजत दी.

'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट्स

इस साल 'बिग बॉस 19' के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. इनमें नेहल चुडासमा के अलावा- गौरव खन्ना, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, बसीर अली, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर, नतालिया जानोशेक, फरहाना भट्ट, आवेज दरबार, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी के नाम शामिल हैं. यह शो हर रात 10:30 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित होता है और रात 9 बजे जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख