Begin typing your search...

Bigg Boss 19 : कौन बनेगा घर का कैप्टन? Tanya Mittal ने चली चाल, आई Gaurav Khanna और Kunika के बीच दरार

घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक खास टास्क दिया गया. इस टास्क के जरिए ही घर का पहला कैप्टन चुना जाना था. लेकिन टास्क से पहले ही कंटेस्टेंट्स की चालबाज़ी और राजनीति शुरू हो गई. अमाल मलिक ने तो साफ कर दिया कि वह आने वाले कैप्टन को चैन से बैठने नहीं देंगे.

Bigg Boss 19 : कौन बनेगा घर का कैप्टन? Tanya Mittal ने चली चाल, आई Gaurav Khanna और Kunika के बीच दरार
X
( Image Source:  X : @Nahyan_here )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Aug 2025 7:10 AM

टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' धीरे-धीरे अपने शुरुआती एपिसोड्स से ही दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. अब तक तीन एपिसोड पूरे हो चुके हैं और हर एपिसोड में दर्शकों को ड्रामा, झगड़े, दोस्ती और स्ट्रेटजी का नया तड़का देखने को मिला है. तीसरे एपिसोड तक घर के सदस्य एक-दूसरे को नोमिनेट कर चुके थे और रिश्तों में खटास के साथ-साथ नई दोस्तियां भी बनती दिखाई दी.

अब चौथा एपिसोड भी सामने आ गया है और इस एपिसोड में गेम और भी दिलचस्प होता नजर आया. चौथे एपिसोड में जीशान कादरी नीलम गिरी को समझाते दिखाई दिए. उन्होंने नीलम से साफ कहा कि- तुम अपना खेल खेलो, किसी के इशारों पर मत चलो.' उनकी यह बात साफ इशारा कर रही थी कि नीलम को अब अपने दम पर गेम खेलना होगा और किसी और की परछाई नहीं बनना चाहिए.

अमाल मलिक का प्लान, कैप्टन बनेगा कौन?

घर में इस बार कंटेस्टेंट्स को एक खास टास्क दिया गया. इस टास्क के जरिए ही घर का पहला कैप्टन चुना जाना था. लेकिन टास्क से पहले ही कंटेस्टेंट्स की चालबाज़ी और राजनीति शुरू हो गई. अमाल मलिक ने तो साफ कर दिया कि वह आने वाले कैप्टन को चैन से बैठने नहीं देंगे. वह शुरू से ही प्लानिंग में लगे रहे और कई बार गौरव खन्ना का मजाक भी उड़ाते दिखे. शो की शुरुआत से ही घर दो गुटों में बंटा नजर आया. घर के कई लोग कुनिका सदानंद को टारगेट कर रहे थे, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अगर मौका मिला तो कुनिका आसानी से कैप्टन बन सकती हैं. इस एपिसोड की सबसे बड़ी हाईलाइट रही रिश्तों में उतार-चढ़ाव. जीशान कादरी और अमाल मलिक की दोस्ती और मजबूत होती दिखी. वहीं, कुनिका सदानंद और गौरव खन्ना की मां-बेटे वाली बॉन्डिंग में दरार आ गई.

तान्या मित्तल ने पलट दिया खेल

एपिसोड के बीच में सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब तान्या मित्तल ने एक ऐसा खुलासा कर दिया, जिससे घर का पूरा माहौल बदल गया. असल में, गौरव खन्ना सबको यह कहते घूम रहे थे कि अशनूर कौर को कैप्टन बनाना चाहिए. उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स को भी अशनूर को वोट देने के लिए समझाया. लेकिन दूसरी तरफ वह खुद को कुनिका का 'मां-बेटा' कहते रहे. तान्या ने यह सारा मामला कुनिका के सामने रख दिया उन्होंने कहा, 'गौरव बाहर सबको कह रहे हैं कि अशनूर को वोट दो और तुम्हें वोट मत दो. बाहर वह तुम्हें मां कहते हैं और अंदर तुम्हारे खिलाफ वोटिंग करवा रहे हैं.' यह सुनते ही कुनिका भड़क गईं और गौरव को जमकर सुनाया. लाख कोशिशों के बावजूद गौरव उनका भरोसा नहीं जीत पाए.

आएंगे बड़े ट्विस्ट और टर्न

एपिसोड में नेहल चुडासमा और अभिषेक बजाज के बीच भी जोरदार बहस हुई. दोनों के बीच पहले भी तकरार होती रही है और इस एपिसोड में भी उनकी लड़ाई ने माहौल गरमा दिया. चौथे एपिसोड ने साफ कर दिया है कि आगे शो में और भी बड़े ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं. घरवाले पीठ पीछे एक-दूसरे की चुगली करते नजर आए. कई रिश्ते टूटे, तो कई नए रिश्तों की शुरुआत हुई, अब देखना दिलचस्प होगा कि पहला कैप्टन कौन बनता है, किसका गेम बदलता है और आने वाले एपिसोड्स में कौन किसके साथ खड़ा होता है.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख