15 साल Tabu संग रहे Nagarjuna Akkineni, मगर पत्नी अमला से नहीं तोड़ पाए थे रिश्ता, इंतजार करती रहती गई थी एक्ट्रेस
लगभग एक दशक तक चले इस रिश्ते के बाद, तब्बू को यह एहसास हुआ कि नागार्जुन अपनी पत्नी अमाला को नहीं छोड़ेंगे. तब्बू ने स्थायी रिश्ते की उम्मीद छोड़ दी और इस रिश्ते से पीछे हट गईं.

सुपरस्टार नागा अर्जुन साउथ इंडस्ट्री की जान है, उन्होंने साउथ समेत हिंदी फिल्मों में काम किया है. 1986 में फिल्म 'विक्रम' से तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया और 1989 में आई 'गीतोञ्जलि' और 1990 की 'शिवा' ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. नागार्जुन की शादी पहले लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए. दूसरी शादी उन्होंने अभिनेत्री अमला अक्किनेनी से की. उनके बेटे नागा चैतन्य और अखिल अक्किनेनी भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. लेकिन एक वक्त था जब नागा का दिल तब्बू पर आ गया था और दोनों के बीच मोहब्बत बेपनाह हो गई थी.
नागार्जुन अक्किनेनी और तब्बू की लव स्टोरी 90 के दशक की बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चर्चित कहानियों में से एक है, हालांकि यह कभी आधिकारिक तौर पर पुष्ट नहीं हुई. अलग अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने करीब 10-15 साल तक रिश्ते में समय बिताया, लेकिन यह कहानी शादी तक नहीं पहुंच सकी, जिसकी वजह थी नागा की दूसरी पत्नी अमला.
मुलाकात और प्यार की शुरुआत
नागार्जुन और तब्बू की पहली मुलाकात 1990 के दशक में फिल्म 'निन्ने पेल्लादथा' के सेट पर हुई थी. इस दौरान उनकी केमिस्ट्री ने ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों जगह ध्यान खींचा. तब्बू, जो उस समय बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही थीं, और नागार्जुन, जो साउथ के सुपरस्टार थे, की दोस्ती धीरे-धीरे गहरे रिश्ते में बदल गई. नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब वह 21-22 साल के थे और तब्बू केवल 16 साल की थी.
शादीशुदा होना बना मुसीबत
नागार्जुन पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली शादी 1984 में लक्ष्मी दग्गुबाती से हुई, जिनसे उनका बेटा नागा चैतन्य है, और 1992 में दूसरी शादी अमाला अक्किनेनी से हुई. तब्बू के साथ उनका रिश्ता उस समय शुरू हुआ जब वह अमाला के साथ शादी कर चुके थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, तब्बू इस रिश्ते को लेकर सीरियस थी और स्टैबिलिटी चाहती थी, लेकिन नागार्जुन की शादीशुदा होने के कारण यह संभव नहीं था. अमाला को भी इस रिश्ते की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने अपने पति और तब्बू पर भरोसा जताया और अफवाहों को खारिज किया.
तब्बू के लिए हमेशा जगह रहेगी
लगभग एक दशक तक चले इस रिश्ते के बाद, तब्बू को यह एहसास हुआ कि नागार्जुन अपनी पत्नी अमाला को नहीं छोड़ेंगे. तब्बू ने स्थायी रिश्ते की उम्मीद छोड़ दी और इस रिश्ते से पीछे हट गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तब्बू ने इस रिश्ते का भविष्य न देखते हुए इसे खत्म करने का फैसला किया. दोनों भले ही एक दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन आज भी नागा, तब्बू को अपनी अच्छी दोस्त कहते है. एक इंटरव्यू में सुपरस्टार ने कहा था कि तब्बू के लिए हमेशा उनके दिल में एक जगह रहेगी.
वो हमारी अच्छी दोस्त है
तब्बू और नागार्जुन ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन उनकी दोस्ती आज भी बरकरार है. हाल ही में, फादर्स डे पर नागा चैतन्य की एक पोस्ट पर तब्बू के कमेंट ने फिर से उनकी चर्चा को हवा दी. तब्बू अब भी सिंगल हैं और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, जबकि नागार्जुन अपनी पत्नी अमाला के साथ हैं. हैरानी की बात यह है कि तब्बू और अमाला अच्छी दोस्त हैं. अमाला ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अपने पति और तब्बू पर पूरा भरोसा करती हैं, और तब्बू जब भी हैदराबाद आती हैं, उनके घर पर ही रुकती हैं। इस बयान ने अफवाहों को शांत करने में मदद की.