Begin typing your search...

Bigg Boss 19: सलमान पैसे नहीं करियर खाते हैं... Pranit More के ये जोक्स पड़े भारी, क्या सलमान दिखाएंगे घर से बाहर का रास्ता?

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का टॉप हाइलाइट सलमान खान और प्रणित मोरे के बीच हुए तीखे विवाद से जुड़ा हुआ है. इस हफ्ते के "वीकेंड का वार" एपिसोड में सलमान खान खुद प्रणित मोरे से उन जोक्स पर हिसाब लेंगे, जो उन्होंने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो में सलमान के बारे में किए थे.

Bigg Boss 19: सलमान पैसे नहीं करियर खाते हैं... Pranit More के ये जोक्स पड़े भारी, क्या सलमान दिखाएंगे घर से बाहर का रास्ता?
X
( Image Source:  Instagram- @jiohotstarreality )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Aug 2025 8:03 PM IST

बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में बहुत कुछ हुआ. जहां दूसरे ही दिन फरहाना बट्ट को नॉमिनेट किया गया, लेकिन बिग बॉस ने दांव खेलकर उन्हें सीक्रेट रूम दिया. वहीं, दूसरे ओर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं. इतना ही नहीं, फरहाना और बसीर की लड़ाई ने भी जमकर बवाल मचाया.

बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार में आज बहुत सारे धमाके होने वाले हैं, जहां इस बार सलमान खान कंटेस्टेंट की जमकर क्लास लगाएंगे. वहीं, इस बार भाईजान के निशाने पर कॉमेडियन प्रणित मोरे होंगे. दरअसल कॉमे़डियन सलमान खान पर कई बार मजाक कर चुके हैं

सलमान खान का फूटा गुस्सा

सलमान खान ने प्रणित मोरे को उनके स्टैंड-अप शो में किए गए जोक्स पर तंज कसते हुए उनसे पूछ लिया है कि वह कैसे रिएक्शन देंगे यदि वे सलमान की जगह होते. इस दौरान सलमान ने कहा कि 'प्रनीत, स्टैंड-अप कॉमेडियन? मुझे पता है कि आपने मेरे बारे में क्या क्या कहा, जो सही नहीं था. जोक्स तो आपने किए, लेकिन अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह होता, तो आप क्या करते?' सलमान खान ने आगे कहा कि 'उस वक्त आपको लोगों को हंसाना था, मेरा नाम इस्तेमाल करके आपने वो किया. पर मुझे लगता है कि ऐसे जोक्स नहीं करने चाहिए जो बिलो द बेल्ट’ हों. इस दौरान प्रणित काफी शर्मिंदा नजर आए और उन्होंने अपना चेहरा हाथ से छिपा लिया.

सलमान पैसे नहीं लोगों का करियर खाते हैं

जब से प्रनीत बिग बॉस हाउस में आए हैं, उनके पुराने स्टैंड-अप वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए थे, जिनमें उन्होंने सलमान खान के बारे में कुछ जोक्स किए थे. एकवीडियो में प्रणित ने सलमान पर तंज कसते हुए कहा था कि 'सलमान पैसे नहीं खाते, वो दूसरों के करियर खा जाते हैं.' इस प्रकार के जोक्स ने सलमान को नाराज कर दिया और अब वह प्रणित से इन जोक्स का हिसाब लेने के लिए तैयार हैं.

इन कंटेस्टेंट की लगेगी वाट

इस एपिसोड में ना केवल प्रणित मोरे के जोक्स का हिसाब होगा, बल्कि होस्ट सलमान खान बसीर से लेकर जीशान की क्लास लगाएंगे. इसके अलावा, दर्शक यह भी जान पाएंगे कि गौरव खन्ना, नीलेम गिरी, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, प्रनीत मोरे, जीशान कादरी, और नताल्या में से इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा.

bigg boss 19salman khan
अगला लेख