Begin typing your search...

तान्या का मजाक, कुनिका की कैप्टेंसी पर विवाद, हंगामे से भरा रहा BB19 का पहला 'Weekend Ka Vaar'

BB19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस-19 सीजन के पहले वीकेंड के वार में हंगामा देखने को मिला. शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंज एपिसोड पर हंगामे को देखने के बाद कुनिका को कैंप्टेंसी से हटा दिया. पहले सप्ताह में किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया है. लेकिन अगले हफ्ते 5 सदस्यों के नाम नॉमिनेट हुए हैं.

तान्या का मजाक, कुनिका की कैप्टेंसी पर विवाद, हंगामे से भरा रहा BB19 का पहला Weekend Ka Vaar
X
( Image Source:  @HotstarReality )

BB19 Weekend Ka Vaar: कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस-19 सीजन कब से शुरू हुआ है तभी से हंगामा मचा हुआ है. तान्या मित्तल की अजीबोगरीब बातों को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. सलमान खान ने वीकेंड के वार पर घरवालों की क्लास लगाई. हालांकि पहले वीकेंड पर किसी भी सदस्य को घर से बेघर नहीं किया गया है.

शनिवार और रविवार को शो में काफी हंगामा दिखा. कंटेस्टेंट्स के बीच खूब मजाक मस्ती चली लेकिन कैप्टेंसी की बात आई को सबने कुनिका सदानंद का विरोध किया. उनसे यह जिम्मेदारी छीन ली गई. सलमान खान ने सभी से तीखे सवाल किए और टास्क भी दिया.

कुनिका सदानंद से छिनी कैप्टेंसी

शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंज एपिसोड पर हंगामे को देखने के बाद कुनिका को कैप्टेंसी से हटा दिया. घरवालों ने उन्हें कैप्टेंसी के लिए रिजेक्ट कर दिया है साथ ही उन्हें इम्यूनिटी पावर को लेकर नहीं देने की सलाह दी.

उनका कहना था कि कुनिका का काम करवाने का तरीका काफी सख्त था. कैप्टेंसी से हटाने के बाद, कुनिका बौखला गईं उन्होंने कहा कि वह अब कुकिंग ड्यूटी भी नहीं करेंगी. अब इस बीच अशनूर को इम्यूनिटी पावर मिल गई है.

5 कंटेस्टेंट एलिमिनेट

बिग बॉस 19 के पहले सप्ताह में किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया है. लेकिन अगले हफ्ते 5 सदस्यों के नाम नॉमिनेट हुए हैं. इनमें मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि जनता किसे ज्यादा वोट देकर सेफ करती है.

तान्या को लेकर सलमान का रिएक्शन

इस वीकेंड के 'वीकेंड का वार' में तान्या मित्तल इस बार जमकर सुर्खियों में रही. जब घर के अन्य सदस्य उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'नागिन' कहकर चिढ़ाते दिखाई दिए, जिससे वे इमोशन हो गईं और रोने लगीं. सलमान खान को बीच में आकर उन्हें संभालना पड़ा. सलमान ने प्रणित मोरे को 'तान्या का सैटेलाइट' बताया.

बिग बॉस में खुला नया कमरा

बिग बॉस के घर में एक नया कमरा खुला है, जिसे 'Room of Faith' कहा जा रहा है, जहां कुछ खास कंटेस्टेंट को ही प्रवेश का अधिकार मिला है. इस कमरे के जरिए घरवालों की लोकप्रियता या ट्रेंडिंग चर्चा पर नजर रखी जा रही है और यही तनाव और रणनीति का अगला केंद्र बन गया है.

bollywoodbigg boss 19
अगला लेख