Begin typing your search...

खुद के फेस्टिवल पर कर लो...यूपी में चर्च के बाहर हनुमान चालीसा गाने वालों पर भड़की Richa Chadha

क्रिसमस का खास मौका है ऐसे में हर कोई जश्न में डूबा है. वहीं यूपी के बरेली से एक परेशान करने वाला वीडियो सामने आया जहां एक समूह चर्च के बाहर हनुमान चालीसा गाते नजर आएं. कुछ लोग इस हरकत से काफी नाराज हुए जिसमें एक्ट्रेस ऋचा चड्ढाभी शामिल है. उन्होंने ऐसे लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

खुद के फेस्टिवल पर कर लो...यूपी में चर्च के बाहर हनुमान चालीसा गाने वालों पर भड़की Richa Chadha
X
( Image Source:  Instagram: therichachadha, X: @RichaChadha )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Dec 2025 1:42 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंटोनमेंट इलाके में एक प्रमुख चर्च के बाहर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. यह घटना क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले, 24 दिसंबर 2025 को हुई. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने चर्च के मुख्य गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ी और 'जय श्री राम' तथा 'हर-हर महादेव' जैसे नारे लगाए.

इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों में काफी चर्चा शुरू हो गई. इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी चुप नहीं रह सकी. उन्होंने एक्स हैंडल पर उस वीडियो को दोबारा पोस्ट किया और व्यंग्य भरे अंदाज में लिखा, 'कभी खुद के त्योहारों पर भी कर लिया करो भजन-कीर्तन भाई.' ऋचा का यह कमेंट उन लोगों पर तंज था जो दूसरे धर्म के स्थलों पर जाकर धार्मिक गतिविधियां करते हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोशल मीडिया रिएक्शन

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी अलग-अलग आए. कुछ यूजर्स ने इस घटना की निंदा की. एक यूजर ने लिखा कि बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है, इसलिए लोग ऐसे काम कर रहे हैं. दूसरे ने कहा कि हनुमान खुद सोच रहे होंगे कि उनके भक्त मंदिरों में या अपने त्योहारों पर चालीसा क्यों नहीं पढ़ते, बल्कि मस्जिद या चर्च के बाहर ही क्यों जाते हैं. वहीं, कुछ लोग ऋचा चड्ढा पर भी भड़के. उन्होंने कहा कि हिंदू अपने मामलों को खुद संभाल लेंगे, ऋचा को मस्जिद जाकर देखना चाहिए. बता दें कि ऋचा चड्ढा ने एक्टर अली फजल से शादी की है.

सजावट को पहुंचाया नुकसान

इस घटना के अलावा, देश के कई अन्य हिस्सों में भी क्रिसमस से जुड़ी सजावट को नुकसान पहुंचाने की खबरें आईं. कुछ जगहों पर लोगों ने क्रिसमस की तैयारियों को तोड़-फोड़कर बर्बाद कर दिया. कहीं सांता क्लॉज की मूर्तियां तोड़ी गईं, तो कहीं सजावट की चीजों को जलाया गया. कई जगहों पर 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए ऐसी हरकतें की गईं. इन घटनाओं से क्रिस्चियन समुदाय में चिंता बढ़ गई है और सोशल मीडिया पर धार्मिक सहिष्णुता की बातें हो रही हैं.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋचा चड्ढा इन दिनों व्यस्त हैं. साल 2026 में उन्हें फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में देखा जाएगा. इसके अलावा, वे दिवगंत एक्ट्रेस सिल्क स्मिता पर बेस्ड एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं. दोनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है और फैंस को इनका इंतजार है.

bollywoodViral VideoUP NEWS
अगला लेख