भाई क्रेडिट दे देते.... TMMTMTTM में 'सात समुंदर पार 2.0' रीमिक्स पर बवाल, आनंद बख्शी के बेटे ने क्रेडिट्स को लेकर लताड़ा
बुधवार को राकेश बख्शी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने गाने के क्रेडिट्स का स्क्रीनशॉट डाला. इसमें म्यूजिशियन के रूप में आनंद बख्शी और करण नवानी दोनों के नाम लिखे गए हैं. राकेश का कहना है कि करण नवानी ने सिर्फ एक-दो लाइनें ही जोड़ी हैं, फिर भी उन्हें ओरिजिनल सॉन्ग राइटर के बराबर क्रेडिट देना गलत है.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' के निर्माताओं ने पुराने मशहूर गाने 'सात समुंदर पार' का एक नया रीमिक्स वर्जन बनाया है. यह नया वर्जन करण नवानी ने गाया है और उन्होंने ही इसमें कुछ बदलाव भी किए हैं. लेकिन जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ, इंटरनेट पर लोगों ने इसे काफी आलोचना की. बहुत से लोगों का मानना है कि इतना लोकप्रिय और क्लासिक गाना बिल्कुल बर्बाद कर दिया गया है. ओर्जिनल सॉन्ग 1992 की फिल्म 'विश्वात्मा' का है, जिसमें सनी देओल और दिवगंत दिव्या भारती लीड रोल थे.
इस गाने की धुन विजू शाह ने बनाई थी, बोल मशहूर म्यूजिशियन आनंद बख्शी ने लिखे थे, और इसे साधना सरगम ने अपनी सुरीली आवाज दी थी. कुछ हिस्सों में उदित नारायण की भी आवाज थी. यह गाना उस समय बहुत हिट हुआ था और आज भी लोगों की यादों में ताजा है. अब इस नए रीमिक्स को लेकर विवाद और बढ़ गया है क्योंकि दिग्गज गीतकार आनंद बख्शी के बेटे राकेश आनंद बख्शी ने इंस्टाग्राम पर इसकी कड़ी आलोचना की है. खासकर गाने के क्रेडिट्स को लेकर वे काफी नाराज हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
राकेश बख्शी ने क्यों जताई नाराजगी?
बुधवार को राकेश बख्शी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने गाने के क्रेडिट्स का स्क्रीनशॉट डाला. इसमें म्यूजिशियन के रूप में आनंद बख्शी और करण नवानी दोनों के नाम लिखे गए हैं. राकेश का कहना है कि करण नवानी ने सिर्फ एक-दो लाइनें ही जोड़ी हैं, फिर भी उन्हें ओरिजिनल सॉन्ग राइटर के बराबर क्रेडिट देना गलत है. उन्होंने लिखा कि प्रोड्यूसर या पब्लिशर को किसी भी राइटर या सिंगर को मूल गाने में सिर्फ एक-दो लाइनें जोड़ने के लिए पूरा क्रेडिट नहीं देना चाहिए. जैसे म्यूजिक में उन्होंने 'ओरजिनल म्यूजिक' और 'एडिशनल म्यूजिक' अलग-अलग लिखा है, वैसे ही बोलों के लिए भी ऐसा करना चाहिए था. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर यह तरीका चल रहा है और इसमें जल्द से जल्द सुधार की जरूरत है. उन्होंने मजाक में कहा कि आज 2025 है, 25 ईसा पूर्व नहीं, कि इतना बदलाव नहीं किया जा सकता.
गाने की क्वालिटी पर भी सवाल
राकेश ने आगे अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि ओरिजिनल क्रिएटर आनंद बख्शी और विजू शाह हैं. वे सिंगर की धीमी आवाज और सिंगिंग की तारीफ करते हैं, लेकिन नए जोड़े गए बोल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आए. उनका मानना है कि ये नए बोल ओरिजिनल गाने के एक्सप्रेशंस और मतलब से मेल नहीं खाते, बल्कि बेमेल लगते हैं. इससे मूल गाने की खूबसूरती और कॉन्टिनुइटी खराब हो गई है. यह विवाद सिर्फ क्रेडिट्स तक नहीं रुका, बल्कि नए वर्जन को लोग 'बचपन की यादों को बर्बाद करने' वाला बता रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे पसंद भी किया, लेकिन ज्यादातर प्रतिक्रियाएं निगेटिव हैं. फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है, और यह गाना उसमें शामिल है. देखते हैं कि दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं.





