Tu meri main Tera main Tera tu meri X Review: कहानी घिसी-पिटी, डायलॉग्स बेतुके, फैंस को कितनी पसंद आई रोमकॉम
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडये स्टारर 'Tu meri main Tera main Tera tu meri' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अब फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रियां मिल रही है. फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये कमाए हैं. खबर है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म के पहले दिन के 5276 शो के 113705 टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं.
Tu meri main Tera main Tera tu meri X Review: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जो रे और रूमी की लव स्टोरी पर बेस्ड है. रे एक कैफ़री पल में जीन वाला लड़का है, जबकि रूमी प्रैक्टिकल और फ़ैमिली-ओरिएंटेड है. एक यात्रा के दौरान दोनों के बीच मिलते दोस्ती होती है, लेकिन धीरे-धीरे मिठास बढ़ती है और प्यार हो जाता है.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की केमिस्ट्री कई लोगों को पसंद आई है. लोकेशंस (क्रोएशिया), ब्राइट विजुअल्स और कुछ गाने खासकर प्लाइक ट्रैक्स और 'हम दोनों' हिट हैं. सेकेंड हाफ में इमोशनल मोमेंट्स और फैमिली म्यूजिक टच देते हैं. कुछ रिव्यूज़ में इसे 'स्पिरिचुअल और ऑक्सिजन रोमांस कहा गया है. लेकिन अब एक्स यूजर्स का रिएक्शन देखते है कि आखिर उन्हें यह फिल्म कितनी पसंद आई है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
एक्स यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने 5 में से 3 रेटिंग देते हुए लिखा, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी जानबूझकर तेजी से आगे बढ़ती है रोमांस, फीलिंग्स और फैसलों में. फिल्म जानती है कि उसकी लव स्टोरी जल्दबाजी में आगे बढ़ती है और इसे स्वीकार करती है. समीर विद्वान एक बार फिर इमोशनली अनकंवेंशनल एन्ड का ऑप्शन चुनते हैं, जबकि नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ चुपचाप कहानी की नैतिक रीढ़ को थामे रखते हैं. यह एक सुकून देने वाली फिल्म है, लेकिन लापरवाही भरी नहीं.'
दूसरे ने लिखा, '#TuMeriMainTeraMainTeraTuMerireview/ एक रोमांटिक ड्रामा जो कभी रफ्तार नहीं पकड़ पाया. समीर विद्वान्स का निर्देशन खराब, कहानी घिसी-पिटी, डायलॉग्स बेतुके और एक्टिंग बोरिंग टैलेंट और एबिलिटी दोनों बर्बाद... पूरी तरह असफल...#TuMeriMeinTeraMeinTeraTuMeri #review.'
एक अन्य ने कहा, '#TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri, कार्तिक आर्यन की रोमांटिक कॉमेडी रेटिंग: *** ½ ऊपरी तौर पर देखें तो, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' एक पर्सनालिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त लगती है. पहला भाग, जो एक रोमांटिक राइटर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक वेडिंग प्लानर से मिलने के बारे में है, और दूसरा पार्ट, जिसमें दो लोगों का आपसी प्यार फैमिली ओब्लिगेशंस के कारण उलझ जाता है, ऐसा लगता है जैसे शुक्र और मंगल ग्रह आपस में टकराने वाले हों.'
एडवांस बुकिंग कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग से बॉक्स ऑफिस पर 4.28 करोड़ रुपये कमाए हैं. खबर है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर इस फिल्म के पहले दिन के 5276 शो के 113705 टिकट एडवांस बुकिंग में बिक चुके हैं. इस बीच, उसी रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक सीटों की संख्या 58051550 है, जो बॉक्स ऑफिस कमाई में 5.81 करोड़ रुपये के बराबर है. इस फिल्म का मुकाबला न सिर्फ रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से होगा, बल्कि जेम्स कैमरून की साइंस-फिक्शन एपिक 'अवतार: फायर एंड ऐश' से भी होगा. दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं, जिसमें आदित्य धर के डायरेक्शन ने हॉलीवुड एक्शन एडवेंचर पर अपना दबदबा बनाया है. कार्तिक-अनन्या की फिल्म को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है, यह देखना दिलचस्प होगा. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9 से 10 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है.
....





