'आपकी सोच गंदी, पेरेंट्स को किया शर्मिंदा...' Ranveer Allahbadia को SC ने जमकर लगाई फटकार
समय रैना के शो में रणवीर अल्लाहबादिया के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. जहां आज सुनाई में यूट्यूबर को जमकर फटकार लगाई गई है. साथ ही, उन्हें कुछ राहत भी दी है. वहीं, दूसरी ओर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने की अपील की है.

समय रैना के शो के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे लेकर पूरे देश में बवाल मच गया. दरअसल उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि ' क्या आप अपने पेरेंट्स को हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या उनके साथ मिलकर इसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहेंगे?' उनके इस स्टेटमेंट के चलते यूट्यूबर पर अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हुए.
यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. जहां पहले रणवीर ने सभी कंप्लेट को एक-साथ एड करने और तुरंत कार्रवाई की डिमांड की थी, जिसे कोर्ट ने इनकार कर दिया था. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. चलिए जानते हैं कोर्ट ने क्या-क्या कहा?
कोर्ट ने लगाई रणवीर को फटकार
जहां कोर्ट ने उनके इस स्टेटमेंट पर नाराजगी जताई है. साथ ही, रणवीर के वकील से पूछा कि क्या अश्लीलता और फूहड़ता की कोई सीमा है? कोर्ट ने रणवीर को बिना इजाजत के देश से बाहर जाने पर रोक लगाई है. साथ ही, उन्हें अपना पास्टपोर्ट जमा करने का भी आदेश दिया है.
आपकी सोच गंदी
जस्टिस सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने कहा कि कोर्ट को ऐसे लोगों को एंटरटेन क्यों करना चाहिए. साथ ही, रणवीर को फटकार लगाते हुए कहा कि उनके दिमाग में कुछ गंदगी है जो इस प्रोग्राम के जरिए फैल गई है. क्योंकि वह पॉपुलर है, तो कोई कुछ भी बोल सकता है और समाज को हल्के में ले सकता है. आप खुद हमें बताएं कि कौन हैं ऐसे लोग जो इन बातों को पसंद करेंगे?
पेरेंट्स को किया शर्मिंदा
रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि शो में की गई टिप्पणियों से उन्होंने माता-पिता का भी अपमान किया है. उनके इस बात से बहनें और बेटियां शर्मिंदा महसूस करेंगी. पूरा समाज शर्मिंदा महसूस करेगा. यह एक विकृत मानसिकता को दिखाता है.
गिरफ्तारी से मिली राहत
इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया को कोर्ट ने कुछ हद तक राहत दी है. अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. वहीं, कोर्ट ने यूट्यूबर और उनके साथियों को कुछ समय के लिए शो बिजनेस से दूर रहने के लिए भी कहा है.