Begin typing your search...

क्या 200 करोड़ के क्लब में पहुंच पाएगी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा?

लक्ष्मण उटेकर की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म छावा में विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना और डायना पेंटी ने लीड रोल प्ले किया है. छावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो सोमवार के दिन गिरावट देखने को मिली है.

क्या 200 करोड़ के क्लब में पहुंच पाएगी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा?
X
( Image Source:  Instagram/vickykaushal09 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 18 Feb 2025 9:48 AM IST

विक्की कौशल की फिल्म छावा को रिलीज हुए 4 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से तारीफ के साथ-साथ अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म के पहले सोमवार के दिन डिप देखने को मिली. लक्ष्मण उटेकर की हिस्टॉरिक एक्शन फिल्म ने चार दिनों में 140 करोड़ से कुछ ज़्यादा की कमाई की है.

वेबसाइट की रिपोर्ट है कि छावा ने अपने पहले सोमवार को 24 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जिससे शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसकी कुल कमाई 140.50 करोड़ हो गई. वहीं, पिछले शुक्रवार को फिल्म न ₹31 करोड़ रुपये छापे, जो किसी भी वैलेंटाइन डे फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है.

छावा ने तोड़ा रिकॉर्ड

इस फिल्म ने गली बॉय का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 19.40 करोड़ की कमाई की थी. इसके अलावा, वीकेंड के दौरान कमाई के मामले में भारी उछाल देखने को मिला, जिसमें 37 करोड़ और 48.5 करोड़ की कमाई हुई. इन नंबर्स के चलते छावा 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.

विक्की कौशल

अपने इस किरदार के बारे में विक्की ने माना कि छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाना उनकी अब तक का सबसे मुश्किल काम था. इसके लिए उन्होंने उस समय के हिसाब से मेंटली और फिजिकली खुद को बदला.

छावा के बारे में

लक्ष्मण उटेकर ने छावा फिल्म को डायरेक्ट किया है, जिसे दिनेश विजान ने मैडॉक फ़िल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि रश्मिका उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले के किरदार में नजर आईं. वहीं, अक्षय ने औरंगजेब और डायना ने उनकी बेटी ज़ीनत-उन-निसा बेगम का रोल प्ले किया है.

bollywood
अगला लेख