Begin typing your search...

Amitabh Bachchan के दामाद Nikhil Nanda के खिलाफ F.I.R, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के दामाद यानी श्वेता बच्चन के पति निखिल नंदा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दरअसल पर नंदा पर एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. उन्होंने कथित तौर पर उनके डीलरशिप लाइसेंस को रद्द करने की भी धमकी दी थी.

Amitabh Bachchan के दामाद Nikhil Nanda के खिलाफ F.I.R, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
X
( Image Source:  Instagram : navyananda )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Feb 2025 3:06 PM IST

दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के दामाद और श्वेता बच्चन के बिजनेसमैन पति निखिल नंदा (Nikhil Nanda) पर कथित धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दातागंज पुलिस ने निखिल नंदा सहित एक ट्रैक्टर कंपनी के कई अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

यह मामला अदालत के आदेश के बाद दर्ज किया गया है, जिसमें कंपनी के सीएमडी निखिल नंदा के साथ-साथ फर्म के यूपी हेड, एरिया मैनेजर, सेल्स मैनेजर, शाहजहांपुर डीलर और तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन सभी अधिकारियों पर एक ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है.

ट्रैक्टर बिक्री का दबाव

शिकायत पापड़ हमजापुर गांव निवासी ज्ञानेंद्र ने दर्ज कराई है. उनके भाई जितेंद्र सिंह अपने को-पार्टनर लल्ला बाबू के साथ दातागंज में जय किसान ट्रेडर्स नाम से ट्रैक्टर एजेंसी चलाते थे. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण बाबू के जेल जाने के बाद एजेंसी की जिम्मेदारी जितेंद्र पर ही आ गई थी. ईटीवी भारत की रिपोर्ट में आगे जिक्र किया गया है कि ज्ञानेंद्र ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि निखिल नंदा ने अन्य कंपनी अधिकारियों आशीष बालियान (एरिया मैनेजर), सुमित राघव (सेल्स मैनेजर), दिनेश पंत (यूपी हेड), पंकज भास्कर (फाइनेंसर कलेक्शन ऑफिसर), अमित पंत (सेल्स मैनेजर), नीरज मेहरा (सेल्स हेड) और शिशांत गुप्ता (शाहजहांपुर डीलर) के साथ मिलकर जितेंद्र पर बिक्री बढ़ाने के लिए बार-बार दबाव बनाया.

आत्महत्या से एक दिन पहले हुई मुलाकात

उन्होंने कथित तौर पर उनके डीलरशिप लाइसेंस को रद्द करने की भी धमकी दी, और अत्यधिक तनाव में, जितेंद्र ने कथित तौर पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपनी परेशानी शेयर की. अपनी शिकायत में ज्ञानेंद्र ने आगे जिक्र किया है कि 21 नवंबर, 2024 को कंपनी के कुछ अधिकारी जितेंद्र से मिलने आए और बिक्री बढ़ाने के लिए उन पर दबाव डाला और अगले दिन, 22 नवंबर को, जितेंद्र ने अपनी जान ले ली. जितेंद्र के परिवार का आरोप है कि अदालत के हस्तक्षेप तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, अदालत के आदेश के बाद, सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मृतक के पिता ने मांगा न्याय

जितेंद्र के पिता शिव सिंह ने कहा है कि उन्हें निखिल नंदा के कनेक्शन के बारे में पता नहीं था. लेकिन उन्हें लगता है कि उनके बेटे की मौत के लिए कंपनी जिम्मेदार है. शिव सिंह ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि वह कौन है? हमें न्याय चाहिए.' दातागंज थाना प्रभारी गौरव विश्नोई ने कहा है कि जांच चल रही है. निखिल नंदा राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं. उनकी शादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. दंपति के दो बच्चे हैं - नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.

bollywoodAmitabh Bachchan
अगला लेख