यूट्यूबर Samay Raina को महाराष्ट्र साइबर सेल से नहीं मिली राहत, इस तारीख को आना होगा भारत
यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है. हालांकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने उनके अनुरोध को ख़ारिज कर दिया है और भारत में आकर अपना बयान दर्ज करने को कहा है.

समय रैना अपने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर अल्लहाबादिया द्वारा हुए विवादित कॉमेंट्स की वजह से कानूनी मुसीबत झेल रहे हैं. इससे पहले शनिवार मुंबई पुलिस रणवीर का पता नहीं लगा सकी क्योंकि उनके फ्लैट पर ताला और फोन बंद था. लेकिन बाद में अपनी इंस्टा पोस्ट से उन्होंने पुलिस से सहयोग करने का वादा किया था.
यूट्यूबर समय रैना ने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया है. रैना अभी देश से बाहर हैं और इसलिए उन्होंने यह अनुरोध किया है. महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें कोई राहत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा. उन्हें कल, 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है.'
असंवेदनशील टिप्पणी पर बयान
बता दें कि भारी ट्रोलिंग बाद शो में मौजूद रहे आशीष चंचलानी, अपूर्व मखीजा और स्टैंड-अप कॉमेडियन जसप्रीत सिंह जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. जहां कुछ समय के बाद रणवीर ने अपने सोशक मीडिया से माफी मांगते हुए कहा, 'मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा. माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी.' वहीं समय ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'जो कुछ भी हो रहा है वह मेरे लिए संभालना बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से सभी 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र मकसद लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से सही हो... धन्यवाद.'
मिला समय को सपोर्ट
समय रैना को जहां कुछ लोगों ने बुरी तरह से ट्रोल किया वहीं कॉमेडियन भारती सिंह, सिंगर-रैपर बादशाह, विवेक अग्निहोत्री, राखी सावंत, पूनम पांडेय और अन्य सेलेब्स का सपोर्ट उन्हें सपोर्ट मिला.