पहलगाम में आतंकी हमला, और इधर व्लॉग का तमाशा! Dipika और Shoaib की हरकत पर मचा बवाल
टीवी एक्टर दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, वह पहलगाम में थे. जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपडेट दिया कि वह सेफ हैं, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि नया व्लॉग आने वाला है.

पहलगाम में मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने टूरिस्ट पर हमला किया, जिसके चलते 28 लोगों ने अपनी जान गवाई. इस हादसे ने सभी को झकझोक कर रख दिया. जहां कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए इस हमले पर अपना दुख जताया. वहीं, अब दीपिका और शोएब को ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही कपल अपने बेटे रूहान के साथ जम्मू-कश्मीर में वेकेशन पर था. इस आंतकी हमले से ठीक दो दिन पहले दीपिका पहलगाम में थी, जिसकी एक्ट्रेस ने फोटोज और वीडियोज पोस्ट की थी. ऐसे में फैंस को चिंता होने लगी. जहां एक्टर ने बताया कि वह सेफ हैं, लेकिन उनके व्लॉग अपडेट के चलते लोगों का गुस्सा फूट गया.
इस पर शोएब ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपडेट दिया. इस बीच टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को फैंस ट्रोल कर रहे हैं. स्टोरी पर एक्टर ने लिखा 'हाय दोस्तों. आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित हैं. हम सब सेफ हैं ठीक हैं, आज सुबह ही हम कश्मीर से निकल गए और हम दिल्ली पहुंच गए हैं.. आप सभी की चिंता के लिए धन्यवाद.. नया व्लॉग जल्द ही आ रहा है.'
यूजर्स ने किया ट्रोल
नए व्लॉग की बात सुनते ही लोगों को गुस्सा आ गया. दरअसल इस समय व्लॉग को प्रमोट करने के समय को लेकर फैंस भड़क गए. शोएब का यह पोस्ट रेडिट पर वायरल हो रहा है. जहां लोगों ने कपल को इनसेंसिटिव कहा. दूसरे यूजर ने लिखा ' जहां दुनिया इस हमले को लेकर शोक मना रही है. वहां ये लोग कह रहे हैं कि वह नया व्लॉग शेयर करने वाले हैं.'
दीपिका कक्कड़ का वर्क फ्रंट
हाल ही में दीपिका कक्कड़ रियलिटी कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आई थीं. उन्हें हाथ में चोट लग गई थी, जिसके कारण एक्ट्रेस को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. दीपिका ससुराल सिमर का में काम कर चुकी हैं, जो टीवी का सबसे हिट सीरियल था. इसके अलावा, वह बिग बॉस 12 की विनर रह चुकी हैं.