Begin typing your search...

जब भरे मंच पर Vijay Thalapathy ने लड़की के... रख दिया हाथ, VIDEO देख अब ट्रोलर्स और सपोर्टर के बीच छिड़ी बहस

दरअसल अब वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2024 का है जब विजय चेन्नई में आयोजित एक एजुकेशन अवार्ड्स सेरेमनी में शामिल हुए, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया.

जब भरे मंच पर Vijay Thalapathy ने लड़की के... रख दिया हाथ, VIDEO देख अब ट्रोलर्स और सपोर्टर के बीच छिड़ी बहस
X
( Image Source:  X )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 April 2025 4:46 PM IST

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल थलापति विजय की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें वह एक स्टूडेंट को समान्नित करते हुए उसके साथ तस्वीर खिंचवाते वक़्त उसके कंधे पर हाथ रख देते हैं और वह स्टूडेंट उन्हें हाथ नीचे रखने को कहती है. जिसके बाद विजय को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा और उस स्टूडेंट की कुछ लोगों ने सरहाना की. जबकि सच्चाई इसके उल्ट थी.

दरअसल अब वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2024 का है जब विजय चेन्नई में ऑर्गनाइज एक एजुकेशन अवार्ड्स सेरेमनी में शामिल हुए, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया. इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वायरल हुए इस वीडियो क्लिप में एक लड़की को विजय से यह कहते हुए देखा गया कि वह अपने कंधे से हाथ हटा लें. इस छोटे से हिस्से को एक सोशल मीडिया यूज़र ने एक्स पर शेयर किया और लड़की के आत्मविश्वासी व्यवहार की सराहना की.

फैंस ने बताई विजय की सच्चाई

बता दें कि कुछ यूजर्स ने कहा, 'बच्ची ने सही किया अगर उसे कंधे पर हाथ रखना पसंद नहीं आया तो उसने उसी वक्त हटाना जरुरी समझा.' दूसरे ने कहा, 'ऐसी हिम्मत और आत्मसम्मान वाली लड़कियां समाज के लिए प्रेरणा हैं.' हालाँकि जिन फैंस ने विजय की यह वीडियो पूरी देखी थी वह उनके सपोर्ट में आए और उन्होंने कहा, 'यह वीडियो अधूरी है कृपया थलापति के बारें में ऐसी मिसलीड बातें न फैलाए.' वहीं अन्य फैंस भी विजय के लिए अपनी आवाज उठाते हुए कहा, 'यह वीडियो पूरी तरह से आधा-अधूरा पेश कर के उन्हें गलत साबित किया जा रहा है.'

खुद लड़की ने पकड़ा हाथ

हालांकि, जैसे-जैसे लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ी, पूरा वीडियो सामने आया. पूरी रिकॉर्डिंग से साफ़ होता है कि उस पल के बाद, वही लड़की खुद विजय का हाथ पकड़कर उनके साथ फ़ोटो खिंचवाने लगती है. इस नए फुटेज के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई नेटिज़न्स ने अधूरी और मिसलीड क्लिप को जानबूझकर शेयर करने के लिए संबंधित यूज़र की आलोचना की और इसे गलत इरादों से किया गया गलत बताया.

Viral Video
अगला लेख