'तेरी काली एक्टिवा..' सिंगर Rupinder Handa से शो में बदसलूकी, जबरन ऑर्गनाइजर ने छीना फोन; Video Viral
इस वायरल वीडियो में रुपिंदर स्टेज पर खड़ी होकर अपनी दिल की बात शेयर करती दिखती हैं. वह कहती हैं, 'म्यूज़िक मेरी ज़िंदगी है… मैंने एक वक्त गाना छोड़ दिया था, लेकिन भगवान ने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा. नौ साल बाद मेरा गाना वायरल हुआ.

पंजाबी सिंगर रुपिंदर हांडा (Rupinder Handa) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच पर इमोशनल होकर रोती नजर आ रही हैं. कनाडा के एडमोंटन शहर में एक लाइव शो के दौरान उनके और दर्शकों के बीच हुई बहस के बाद यह वीडियो सामने आया है.
आपको बता दें, शो के दौरान देरी से पहुंचने को लेकर दर्शकों के साथ उनकी गर्मागर्म बहस हो गई थी. एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक महिला मंच पर आकर उनसे सवाल करती है कि क्या उन्हें जस्सी नायर ने प्रमोट किया है?. इस पर रुपिंदर जवाब देती हैं, हां.' महिला कहती है कि उसके पास इस बारे में सबूत हैं. बात इतनी बढ़ जाती है कि गुस्से में आकर रुपिंदर स्टेज पर माइक फेंक देती हैं और वहां से चली जाती हैं.'
मैं समय पर पहुंच गई थी
एक और वीडियो में वह सफाई देती नजर आती हैं, 'मैं किसी को जवाबदेह नहीं हूं. मैं दोपहर 1:30 बजे ही एडमोंटन पहुंच गई थी, लेकिन होटल की लोकेशन मुझे 3 बजे दी गई. हालांकि, अब तक इस पूरी घटना के पीछे की असली वजह साफ़ नहीं हो पाई है, लेकिन रुपिंदर के वीडियो ने फैंस के बीच हलचल जरूर मचा दी है.
काली एक्टिवा आ रही है
इस वायरल वीडियो में रुपिंदर स्टेज पर खड़ी होकर अपनी दिल की बात शेयर करती दिखती हैं. वह कहती हैं, 'म्यूज़िक मेरी ज़िंदगी है… मैंने एक वक्त गाना छोड़ दिया था, लेकिन भगवान ने मेरा साथ कभी नहीं छोड़ा. नौ साल बाद मेरा गाना वायरल हुआ. जो लड़की कभी सिर्फ शौक से गाया करती थी, वो अब साल में दो-तीन गाने कर रही है. फिर भगवान ने ऐसा समय दिया कि मैं जहां भी जाती हूं, छोटे-छोटे बच्चे भी मुझे पहचानने लगे—'काली एक्टिवा आ रही है!' यही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है—मैं हर उस चीज़ की कद्र करती हूं जो भगवान ने मुझे दी है.'
क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना साफ़ तौर पर दर्शाती है कि गलती कलाकार की नहीं, बल्कि ऑर्गनाइजरों की थी. मैनेजमेंट की लापरवाही और अव्यवस्था के चलते ही यह स्थिति उत्पन्न हुई. इंस्टा हैंडल पर सिंगर द्वारा शेयर किए गए एक बयान के मुताबिक, रुपिंदर हांडा दोपहर 1:30 बजे एडमोंटन पहुंच चुकी थी. लेकिन अफसोस, शो प्रमोटर की ओर से उन्हें न तो समय पर कोई सूचना दी गई और न ही होटल का पता दिया गया. बाद में प्रमोटर, जो एक महिला थीं, ने उन्हें जबरन शो प्लेस पर बुलाया. वहां उन्हें पार्किंग में ले जाकर दो महिलाओं के साथ एक बूके थमाया और कहा गया कि अब आप जा सकती हैं.
इस दौरान भी उन्हें होटल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. आगे बयान में जिक्र है कि 2:38 बजे (कैनेडा के समयानुसार) उन्हें होटल का सही प्लेस भेजा गया. लेकिन वहां तक पहुंचने में भी कोई मदद नहीं दी गई. किसी ऑर्गनाइजर ने उन्हें रिसीव नहीं किया. ऐसे में कुछ लोकल लोग जो दरअसल शो के स्पांसर थे उनकी मदद से वह होटल पहुंच सकी.
rupinderhandaofficial
इन तमाम परेशानियों के बावजूद, रुपिंदर ने हिम्मत नहीं हारी और पूरे 1.5 घंटे तक शानदार परफॉर्मेंस दी. शो खत्म होने के बाद भी समस्या खत्म नहीं हुई. प्रमोटर ने उन्हें जाने नहीं दिया और मंच पर बैठाकर दर्शकों से जबरदस्ती बातचीत करवाने का दबाव बनाया. जो कि पूरी तरह गलत था. जब रुपिंदर घबरा गईं और खतरा महसूस करने लगीं, तो उन्होंने मंच छोड़ दिया. यहां तक कि प्रमोटर और उनके पति ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की. जब वह अपने असली प्रमोटर से संपर्क करने लगीं, तो उसका फोन भी छीन लिया गया. सौभाग्य से, वहां मौजूद दर्शकों ने उनका साथ दिया और उनकी मदद की. इस पूरी घटना के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रुपिंदर हांडा की टीम ने एडमोंटन की जनता को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है और शो ऑर्गनाइजरों के मिसमैनेजमेंट अनप्रोफेशनल रवैये की कड़ी निंदा की है.