12वीं पास हैं Deepika Padukone, जानें परीक्षा पे चर्चा में शामिल होने वाले सेलेब्स कितने पढ़े-लिखे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा 2025 के आठवें वर्जन में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस साल पीएम मोदी के साथ कई एक्सपर्ट भी शामिल होंगे. इतना ही नहीं, इस बार यह इवेंट सितारों से भरा होगा.

परीक्षा पे चर्चा 2018 से हर साल होने वाला एक एनुअल इवेंट है. इसमें भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के स्टूडेंट्स, टीचर और उनके पेरेंट्स के साथ बातचीत करते हैं. साथ ही, बोर्ड और एंट्री एग्जाम को टेंशन फ्री तरीके से लेने के टिप्स शेयर करते हैं.
इस बार इवेंट में कई बड़े सेलेब्स शामिल होंगे. इनमें दीपिका से लेकर टेक्निकल गुरुजी का नाम शामिल है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर ये सेलेब कितने पढ़े-लिखे हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण आज इंडस्ट्री पर राज करती हैं, लेकिन पढ़ाई के मामले में वह कुछ खास नहीं कर पाईं. एक वीडियो में एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि फिल्मों में करियर के चलते वह कॉलेज नहीं जा पाई थीं. दीपिका पादुकोण 12वीं पास हैं.
मैरी कॉम
मैरी कॉम मैट्रिक के एग्जाम पास नहीं कर पाई थीं. साथ ही, वह दोबारा एग्जाम नहीं देना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और एनआईओएस, इम्फाल से परीक्षा दी और चुराचांदपुर कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट की.
अवनि लेखरा
अवनि लेखरा एक इंडियन राइफल शूटर हैं, जिन्होंने 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में 2 मेडल जीते थे. वहीं, गेम्स में करियर बनाने के साथ वह फिलहाल राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई कर रही हैं.
रुजुता दिवेकर
रुजुता दिवेकर फेमस सेलेब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. रुजुता के पास कई डिग्री हैं. वह स्पोर्ट्स साइंस और न्यूट्रिशनिस्ट में पोस्ट ग्रेजुएट हैं.
विक्रांत मैसी
विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल ने उन्हें वह सक्सेस दी, जिसके वह हदकदार थे. एक्टर ने आरडी नेशनल कॉलेज ऑफआर्ट एंड साइंस से ग्रेजुएशन की है.
टेक्निकल गुरुजी
गौरव चौधरी को टेक्निकल गुरुजी के नाम से भी जाना जाता है. वह यूएई में रहने वाले एक इंडियन यूट्यूबर हैं. वह हिंदी में तकनीक से जुड़ी वीडियोज बनाते हैं. गौरव चौधरी ने बिट्स पिलानी के दुबई परिसर से माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल की.
रेवंत हिमात्सिंगका
रेवंत हिमात्सिंगका जो फूडफार्मर के नाम से फेमस हैं. रेवंत हेल्थ एंड न्यूट्रिशनिस्ट इंफ्लुएंसर हैं. उन्हें क्लीन ईटिंग के ऑप्शन के बारे में अवेयरनेस फैलाने और मज़ेदार तरीके से फूड लेबल पढ़ने के लिए जाना जाता है. उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल, पार्क सर्कस से अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने NYU स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया और व्हार्टन स्कूल से एमबीए किया.
राधिका गुप्ता
राधिका गुप्ता एक इंडियन बिजनेस एग्जीक्यूटिव हैं. वह एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट की चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. राधिका काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी प्रोग्राम में ग्रेजुएशन किया है. साथ ही उन्होंने व्हार्टन स्कूल से इकोनॉमिक्स और मूर स्कूल से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में जॉइंट डिग्री ली है.