Begin typing your search...

बॉलीवुड में होगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की एंट्री, करेंगी Karan Johar की फिल्म?

हानिया आमिर ने भले ही अब तक एक भी इंडियन प्रोजेक्ट नहीं किया लेकिन पकिस्तान इंडस्ट्री में उनके काम को देखते हुए भारत के लाखों फैंस उन्हें प्यार देते हैं. अब एक इवेंट से हानिया का वीडियो सामने आया है जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें करण जौहर फिल्म ऑफर करते हैं तो क्या वह उनके साथ काम करना चाहेंगी.

बॉलीवुड में होगी पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की एंट्री, करेंगी Karan Johar की फिल्म?
X
( Image Source:  Instagram : haniaheheofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Feb 2025 12:31 PM IST

मावरा होकेन, माहिरा खान, फवाद खान और अन्य पाकिस्तानी सितारों ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से भारतीय दर्शकों को प्रभावित किया है. अब, हानिया आमिर (Hania Aamir), जिनके भारत में भी बड़े पैमाने पर फैंस हैं. उन्हें बॉलीवुड में काम करने के बारे में बात की है और खुलासा किया है कि क्या वह करण जौहर की फिल्म की ऑफर मिलने पर जरूर काम करेंगी.

हानिया आमिर हाल ही में लंदन में हुए इवेंट सहारा ट्रस्ट के लिए फंड इकट्ठा करने के उद्देश्य शामिल हुईं। इवेंट के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि अगर करण जौहर उन्हें कोई फिल्म ऑफर करते हैं तो क्या वह बॉलीवुड में काम करने पर विचार करेंगी, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'ऑफर आएगा तो सोचेंगे. अगर यह एक अच्छा प्रोजेक्ट है, तो मैं जरूर इसके बारें में सोचूंगी इंशाअल्लाह!.'

मुझे कोई परेशानी नहीं

मैनचेस्टर में एक अन्य इवेंट में हानिया से पूछा गया कि क्या वह कभी बॉलीवुड फिल्मों या म्यूजिक वीडियो में काम करेंगी. उन्होंने जवाब दिया, ''जब भी यह सवाल पूछा जाता है, तो ऐसा लगता है जैसे यह कुछ गलत है. लेकिन यह कला है और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है.' तो, जब भी मुझे कोई ऐसा ऑफर मिलता है जो मज़ेदार लगता है और मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा कर सकती हूं, तो क्यों नहीं?.'

कौन है हानिया

हानिया पाकिस्तानी शोबिज़ इंडस्ट्री में एक पॉपुलर फेस है. उन्होंने 2016 में कॉमेडी फिल्म 'जनान' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और 2017 में 'तितली' शो से टेलीविजन पर शुरुआत की. हालांकि, 2020 में उन्हें टेलीविजन शो इश्किया में अपने परफॉरमेंस से पहचान मिली. इसके बाद उन्होंने 'मेरे हमसफ़र' और 'मुझे प्यार हुआ था' जैसी लोकप्रिय शो में काम किया, जिसने न केवल पाकिस्तान में बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रियता हासिल की.

karan joharbollywood
अगला लेख