Saif Ali Khan ने उठा ली थी तलवार, Kareena Kapoor ने रोका, बेटे ने कहा- अब्बा अटैकर को माफ कर दो
सैफ अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि आखिर कैसे उन्होंने अपने नौकरी हरी के साथ अपने घर में टंगी तलवार निकाल ली थी. लेकिन करीना ने उन्हें रोक लिया और उन्हें तुरंत अस्पताल जाने को कहा. वहीं सैफ ने बताया कि आखिर इस घटना पर उनके चारों बच्चों का क्या रिएक्शन था.

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपने बांद्रा स्थित घर पर हुए भयानक हमले के बारे में खुलासा किया है, जहां 16 जनवरी की सुबह एक घुसपैठिया उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस गया था. हमलावर ने न केवल उनके घरेलू नौकर पर हमला किया, बल्कि हस्तक्षेप करने पर सैफ पर भी कई बार चाकू से हमला किया. अब दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सैफ उस रात हुई घटना से एक के बाद एक खुलासे किए है कि कैसे उन्होंने हमलावार के साथ हुई भिड़ंत में अपने घर की दीवारों पर टंगी तलवारें निकाल ली थी.
इंटरव्यू के दौरान सैफ ने याद करते हुए कहा, 'यह एक फ़िल्मी सीन कम नहीं था जहां मैं खून से लथपथ था, और हमने दीवार से दो सजावटी तलवारें उतार ली और यही तैमूर ने देखा - मैं खून से लथपथ था और हरि, दूसरा घर का नौकर, दो तलवारें लिए हुए था. लेकिन करीना ने हमें ऐसा करने से रोक दिया उसने कहा कि तुम तुरंत अस्पताल जाओ अगर वह चोर इधर-उधर होगा तो हम सब पर फिर से हमला कर सकता है.'
हथियार रखने नहीं है विश्वास
उसी इंटरव्यू में, एक्टर ने कहा कि वह घर पर हथियार रखने में विश्वास नहीं करते हैं, और उनके पास जो तलवारें थीं वे भी केवल सजावटी थी. घर पर हथियारों के बारे में बात करते हुए, सैफ अली खान ने कहा, 'मैं घर में किसी भी तरह का हथियार रखने में विश्वास नहीं करता क्योंकि मुझे लगता है कि घर में बच्चें होते है और वह खेल-खेल में नुकसान पहुंचा सकते है.' सैफ ने कहा कि हां, मेरे पिता जी अपने बिस्तर के पास बंदूक रख के सोते थे. लेकिन मैं घर में बंदूक भी रखने के खिलाफ हूं.'
उसकी जिंदगी मुझसे भी ज्यादा खराब होगी
सैफ ने हमले पर अपने विचार शेयर किए आखिर इसके बाद उनके घरवालों और बच्चों की क्या प्रतिक्रिया थी. उन्होंने खुलासा किया कि शुरू में तैमूर का मानना था कि हमलावर को माफ कर दिया जाना चाहिए, यह मानते हुए कि वह सिर्फ 'भूखा' था. वहीं सैफ का कहना है कि घुसपैठिया चोरी के इरादे से आया था उसकी हमले को लेकर कोई प्री-प्लानिंग नहीं होगी. मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक चोरी का प्रयास था जो गलत हो गया. वह बेचारा, उसकी जिंदगी मेरी जिंदगी से भी ज्यादा खराब है.' हालांकि , सैफ ने स्वीकार किया कि पहले तो उन्हें सहानुभूति थी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि हमला कितना गंभीर था तो उनका दृष्टिकोण बदल गया.
ये भी पढ़ें :'अब्बा आप मरने जा रहे हैं....' Saif Ali Khan को खून से लथपथ देख ऐसा था तैमूर का रिएक्शन
जेह ने प्लास्टिक की तसलवार
एक्टर ने अपने चारों बच्चों का जिक्र करते हुए कहा, 'जेह और तैमूर को मेरी बहुत ज्यादा फ़िक्र थी. जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार देते हुए कहा है कि अब्बा अगली बार चोर आए इसलिए इसे अपने बेड के पास रखना. जेह ने यह भी कहा कि गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे.' सैफ ने सारा और इब्राहिम को उस दौरान बेहद इमोशनल बताया जब दोनों उनसे मिलने पहुंचे.
पांच दिन रहें अस्पताल में
सैफ ने आखिरकार पांच दिन लीलावती अस्पताल में बिताए. हमले वाले दिन ही एक्टर की दो सर्जरी हुई थीं. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें छह घाव लगे हैं, जिनमें दो गहरे घाव हैं. सैफ को 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इस महीने की शुरुआत में, वह हमले के बाद अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस में नेटफ्लिक्स इंडिया के एक कार्यक्रम इवेंट में दिखाई दिए थे. गर्दन पर पट्टी बांधकर और हाथों में पट्टी बांधकर सैफ ने अपनी आने वाली नेटफ्लिक्स फिल्म - 'ज्वेल थीफ' का प्रमोशन किया था.