Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर विवाद, पाकिस्तान में रिलीज़ से नाराज़ भारतीय फैंस
फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा है कि फिल्म की शूटिंग और कलाकारों की कास्टिंग उस समय हुई थी जब हालात सामान्य थे. हमने जानबूझकर भारत में फिल्म या उसका प्रमोशन तब तक नहीं किया जब तक माहौल अनुकूल न हो जाए.

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों भारी विवादों में है। वजह है – इस फिल्म का 27 जून को पाकिस्तान में रिलीज़ होना, वो भी ऐसे समय में जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हैं. इस फैसले से भारत के लाखों फैंस नाराज़ और हैरान हैं. इस फिल्म में दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर भी अहम भूमिका में हैं. जब से यह खबर सामने आई है कि फिल्म को पाकिस्तान के लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, सियालकोट और फैसलाबाद जैसे शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा, तब से सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
सोशल मीडिया पर दिलजीत के भारतीय फैंस खुलकर विरोध जता रहे हैं. कई लोगों ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'शर्म आनी चाहिए दिलजीत.' सरदार जी 3 का बायकॉट करो.' देश पहले, फिल्म बाद में कई फैंस ने यहां तक कहा कि उन्होंने अब दिलजीत का फैन होना छोड़ दिया है. इस विरोध की बड़ी वजह है अप्रैल 2025 में हुआ पहलगाम आतंकी हमला, जिसमें 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे. ऐसे में लोग मानते हैं कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना या वहाँ फिल्म रिलीज़ करना देश की भावनाओं के खिलाफ है.
फिल्म में कई पाकिस्तानी कलाकार
फिल्म में सिर्फ हानिया आमिर ही नहीं, बल्कि नासिर चिन्योती, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे और भी पाकिस्तानी कलाकार शामिल हैं. जबकि भारत में फिल्म निकायों ने पहले ही साफ कर दिया है कि पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना अनुचित और अस्वीकार्य है. FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) ने फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की है और CBFC (सेंसर बोर्ड) से अपील की है कि इस फिल्म को भारत में रिलीज़ की अनुमति न दी जाए.
भारत में ब्लॉक फिल्म का ट्रेलर
इस विवाद के बीच एक और बात सामने आई फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर भारत में अवेलेबल नहीं है. जब भारतीय दर्शक इसे देखने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें लिखा मिलता है, 'यह वीडियो आपके देश में अवेलेबल नहीं है.' इससे लोगों की नाराज़गी और बढ़ गई है क्योंकि फैंस को ऐसा लग रहा है कि फिल्म निर्माताओं ने भारत को नज़रअंदाज़ कर दिया है.
पहले हालत सामान्य थे
फिल्म के निर्माताओं ने एक बयान में कहा है कि फिल्म की शूटिंग और कलाकारों की कास्टिंग उस समय हुई थी जब हालात सामान्य थे. हमने जानबूझकर भारत में फिल्म या उसका प्रमोशन तब तक नहीं किया जब तक माहौल अनुकूल न हो जाए. यह फैसला देश के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया.' लेकिन इस सफाई को बहुत से लोग कबूल नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि देश के दुश्मनों के साथ सांस्कृतिक संबंध रखना सही नहीं है, चाहे वह फिल्म हो या क्रिकेट.
सेलिब्रिटीज़ भी बोले - देश पहले”
फिल्म इंडस्ट्री के कुछ जाने-माने कलाकारों ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी है. सुनील शेट्टी ने कहा, 'कला और क्रिकेट उन लोगों के साथ नहीं हो सकते जो हमारे मासूमों को मारते हैं.' हर्षवर्धन राणे, जो फिल्म 'सनम तेरी कसम' 2 में काम कर रहे थे, उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी क्योंकि उसमें एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लिया गया था. निर्माताओं ने अंत में उन्हें हटाने का फैसला किया, जिससे साफ है कि जनता की भावनाओं का असर होता है.
दिलजीत ने क्या कहा?
काफी दिनों की चुप्पी के बाद दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब यह फिल्म बनी थी, तब सब कुछ ठीक था. यह निर्माता का पैसा है और उन्होंने इसे तनाव शुरू होने से पहले ही शूट किया था.' उन्होंने कहा कि वह निर्माताओं के फैसले का समर्थन करते हैं और मानते हैं कि वे जोखिम उठा रहे हैं. लेकिन उनकी यह बात भी कई लोगों को संतोषजनक नहीं लगी. फैंस का कहना है कि जब देश संकट में हो, तो स्टार्स को चुप नहीं रहना चाहिए.