Begin typing your search...

'वर्जिन गर्ल्स मिलना..' एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़की Chinmayi Sripaada, कहा- मत बनाओ फिजिकल रिलेशन

जब एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने चिन्मयी को उनकी राय के लिए 'गंवार' कहा और कहा कि महिलाओं को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, तो सिंगर ने जवाब दिया, 'महिलाएं वर्जिन ग्रस्त नहीं है.

वर्जिन गर्ल्स मिलना.. एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़की Chinmayi Sripaada, कहा- मत बनाओ फिजिकल रिलेशन
X
( Image Source:  Instagram : chinmayisripaada )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Jan 2025 1:40 PM

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripada) ने गुरुवार को एक सोशल मीडिया यूजर की आलोचना की, जब उन्होंने भारतीय पुरुषों की शादी के लिए वर्जिन गर्ल्स की कमी पर अफसोस जताया था. सिंगर ने महिला के वर्जिनिटी पर इस जोर की आलोचना की और केवल महिलाओं पर लागू होने वाले नियम के डबल स्टैण्डर्ड की ओर भी इशारा किया.

बुधवार, 1 जनवरी को, @venom1s एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ब्लिंकिट के सीईओ ने अभी पोस्ट किया कि कल रात कंडोम के 1.2 लाख पार्सल वितरित किए गए. सिर्फ पिछली रात के लिए और सिर्फ ब्लिंकिट के लिए. अन्य ई-कॉमर्स साइटों और बाजार में बिक्री 10 मिलियन तक होगी. इस जनरेशन में शादी के लिए वर्जिन गर्ल्स ढूंढने के लिए शुभकामनाएं.' चिन्मय ने अब हटाए गए ट्वीट का स्क्रीनग्रैब शेयर किया और लिखा, 'तब पुरुषों को महिलाओं के साथ शादी से पहले फिजिकल रिलेशन नहीं बनाना चाहिए, जब तक यह न कहा जाए कि पुरुष बकरियों, कुत्तों और रेप्टाइल्स के साथ यौन संबंध बना रहे हैं.'

महिलाएं वर्जिन ग्रस्त नहीं है

हालांकि जब एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने चिन्मयी को उनकी राय के लिए 'गंवार' कहा और कहा कि महिलाओं को भी ऐसा नहीं करना चाहिए, तो सिंगर ने जवाब दिया, 'महिलाएं वर्जिन ग्रस्त नहीं है. महिलाएं मानती है कि पुरुष वैसे भी सेक्युअल एक्टिव रहते हैं और हिम्मत भी नहीं करते हैं यह पूछने के लिए कि क्या आप सभी ने सेफ या अनसेफ फिजिकल रिलेशन बनाए.

कोई ऐसी बीमारी होनी चाहिए

उन्होंने गुरुवार को लिखा, 'वैसे भी ऐसा लगता है कि इनसेल ब्रदर्स को लगता है कि उन्होंने एक महिला के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद उसे स्थायी रूप से खराब कर दिया है. इसलिए पुरुषों को कोई ऐसी बीमारी होनी चाहिए जिसके साथ इंटिमेट बनाने वाली महिला कभी भी उस बीमारी से उबर नहीं पाती जिससे दूसरे पुरुष डरते हैं.. आश्चर्य है कि वह क्या है.'

धारणाओं के लिए आलोचना

सिंगर को सोशल मीडिया यूजर्स से सपोर्ट मिला, जिनमें से कई ने ओरिजनल ट्वीट की उसकी धारणाओं के लिए आलोचना की. एक ने पूछा, 'उन्हें इतना यकीन क्यों है कि पुरुष अपनी पत्नियों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए कंडोम नहीं खरीद रहे हैं?' एक अन्य ने कहा, 'इस आदमी को समस्या है कि लोग सुरक्षित, जिम्मेदार सेक्स कर रहे हैं?. सिंगर ने पहले ऑनलाइन मिली नफरत के कारण अपने ट्वीट का जवाब देना बंद कर दिया था.

वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी सिंगर

भारत में सभी भाषाओं की एक एक्सीलेंट सिंगर, चिन्मयी ने 2006 में फिल्मों में अपना करियर शुरू किया और पिछले कुछ सालों में कई पॉपुलर और प्रशंसित गाने गाए हैं. सिंगिंग के अलावा, वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी रही हैं, हाल ही में उन्होंने 'कुशी' में सामंथा रुथ प्रभु, 'लियो' में तृषा कृष्णन और 'हाय नन्ना' में मृणाल ठाकुर के लिए डबिंग की है.

bollywood movies
अगला लेख