Begin typing your search...

Bigg Boss 18: खुल गई चाहत पांडे के रिलेशनशिप की पोल, अविनाश पर भड़क रहे कंटेस्टेंट के घरवाले

बिग बॉस 18 में विवियन की पत्नी ने अविनाश पर सवाल उठाए. इतना ही नहीं, चाहत की मां ने भी घर में घुसते ही अविनाश को निशाना बनाया. वहीं, दूसरी ओर चाहत की मां ने ईशा और शालीन के रिश्ते पर भी सवाल उठाए थे.

Bigg Boss 18: खुल गई चाहत पांडे के रिलेशनशिप की पोल, अविनाश पर भड़क रहे कंटेस्टेंट के घरवाले
X
( Image Source:  Instagram/avinash_world )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Jan 2025 10:13 AM IST

बिग बॉस 18 में कॉन्ट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस हफ्ते फैमिली वीक मनाया जा रहा है. जहां चाहत पांडे की मां ने घर में जाते ही अविनाश पर निशाना साधना शुरू किया. इतना ही नहीं, विवियन की पत्नी और कशिश की मां ने भी अविनाश पर कई सवाल उठाए. इसे देख ऐसा लगता है कि अविनाश ने घरवालों से दुश्मनी मोल ली है.

अब दूसरी ओर चाहत पांडे अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां एक तरफ चाहत की मां ने कहा कि वह किसी रिलेशनशिप में नहीं है. वहीं, दूसरी ओर चाहत भी इस बारे में बात नहीं करती हैं. लेकिन अब मामला कुछ और है, क्योंकि चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड को लेकर एक अपडेट सामने आया है.

चाहत के रिश्ते की खुली पोल

रिपोर्ट्स के मुताबिक चाहत पांडे ने एक पार्टी दी थी. जहां उन्होंने अपने कथित बॉयफ्रेंड को अपनी मां से मिलवाया था. लेकिन वह इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थी. उनका कहना था कि वह अपनी बेटी की शादी अपनी ही कास्ट में करवाना चाहती हैं. बता दें कि चाहत का बॉयफ्रेंड गुजराती है. इसके चलते उनके घर में काफी टेंशन हो गई थी.

अविनाश का चौंकाने वाला दावा

अविनाश और चाहत एक सीरियल में साथ काम कर चुके हैं. ऐसे में अविनाश ने घरवालों के सामने खुलासा करते हुए कहा कि "हमारे सेट पर सभी जानते थे कि उसका एक बॉयफ्रेंड है. वह लगातार गिफ्ट भेजती रहती थी." अविनाश के इस बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, क्योंकि यह चाहत की मां के पहले के बयानों से उलट थी. ऐसे में इस स्टेटमेंट ने इस बारे में चर्चा को फिर से हवा दे दी कि क्या सच है और घर में चीजों को किस तरह से देखा जा रहा है.

चाहत की मां ने ईशा पर उठाए सवाल

बिग बॉस के हाल ही के एक एपिसोड में चाहत की मां ने ईशा पर सवाल उठाए हैं. जहां उन्होंने शालीन भनोट के साथ पूजा करते हुए ईशा सिंह के वायरल वीडियो का जिक्र किया और चाहत की मां ने इसका मजाक उड़ाया. इसके बाद ईशा सिंह की मां ने जवाब देते हुए कहा कि जिन लोगों की अपनी बेटियां हैं, उन्हें इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

bigg boss 18
अगला लेख