रूई बेचकर चलाया घर, बतौर लीड नहीं मिला फेम, 'देख रहा है बिनोद' डायलॉग ने Ashok Pathak को बनाया स्टार
Ashok Pathak ने अपने फिल्म करियर में सुष्मिता सेन से लेकर पंकज त्रिपाठी जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. बतौर लीड अपनी पहली फिल्म से ही एक्टर ने सभी का दिल जीत लिया था. नेगेटिव के अलावा वह कॉमेडी जॉनर में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं.

अशोक पाठक उर्फ बिनोद 12 साल पहले अपनी जेब में सिर्फ 40,000 रुपये लेकर मुंबई आए थे. लेकिन, आज फिल्मों और शो में निभाए गए छोटे-छोटे किरदारों की बदौलत उन्होंने मुंबई में एक कमरे-किचन वाला अपार्टमेंट खरीद लिया है. उनका यह सफर आसान नहीं था. छोटी उम्र से ही परिवार को सपोर्ट करने के लिए काम शुरू किया.
स्कूल की पढ़ाई होने के बाद एक्टिंग सीखी और फिर चल दिए स्टार बनने का सपना लेकर मायानगरी. बतौर लीड और कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद भी अशोक पाठक को उनकी असली पहचान नहीं मिली, लेकिन पंचायत सीरीज में उनके एक डायलॉग ने एक्टर को रातोंरात फेमस बना दिया था.
रूई बेचकर चलाया घर
अशोक पाठक की जिंदगी आसान नहीं थी. उन्होंने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं. उनका परिवार काम के चलते बिहार से हरियाणा चले गए थे. अपने परिवार का पेट पालने के लिए अशोक ने 10वीं क्लास ही काम करना शुरू कर दिया. वह साइकिल पर कॉटन बेचते थे. करीब 2 साल बाद एक्टर के घर के हालात सही हुए, तो उन्होंने कॉलेज में थिएटर में एडमिशन लिया.
बतौर लीड किया फिल्म में काम
साल 2012 में अशोक पाठक पहली बार पुलकित सम्राट के साथ बिट्टू बॉस फिल्म में नजर आए. हालांकि, इस फिल्म में उनका एक छोटा सा टैक्सी ड्राइवर का रोल था. इसके बाद इस ही साल अशोक को बतौर लीड फिल्म में काम करने का मौका मिला. उन्होंने जाति आधारित फिल्म शुद्र द राइजिंग में काम किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देख सभी हैरान रह गए थे.
सुष्मिता-पकंज त्रिपाठी के साथ किया काम
अशोक पाठक ने सुष्मिता सेन की वेब सीरीज आर्या-2 में भी काम किया है. इस फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का किरदार निभाया था. वहीं, उन्होंने फिल्म फुकरे में भी देखा गया जहां वह पंकज त्रिपाठी को उन्हीं का खामखा डायलॉग बोलते हैं.
अशोक सिर्फ सीरियस ही नहीं बल्कि कॉमेडी रोल में भी बेहतरीन परफॉर्म करते हैं. एक्टर ने सोनी लिव के कॉमेडी सीरीज चलो कोई बात नहीं में भी एक्टिंग की है.
पंचायत सीरीज से मिली पहचान
Amazon Prime की सबसे हिट सीरीज पंचायत की सादगी से भरी कहानी ने सभी का दिल जीता था. इस सीरीज में मेन कैरेक्टर्स के अलावा सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया. इस सीरीज में विनोद के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस कैरेक्टर को अशोक पाठक ने निभाया था. जहां उनका देख रहा है बिनोद डायलॉग आज भी लोगों को याद है.