Begin typing your search...

इन एक्ट्रेस के किसिंग सीन ने मचाया था हंगामा, लिप-लॉक के चलते इस हसीना का टूटने वाला था घर

भले ही आज फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन आम हो, लेकिन एक दौर था जब इन चीजों को लेकर जमकर बवाल हो जाता था. कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दौर में लिप-लॉक सीन किए. ये बॉलीवुड के अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सीन हैं.

इन एक्ट्रेस के किसिंग सीन ने मचाया था हंगामा, लिप-लॉक के चलते इस हसीना का टूटने वाला था घर
X
( Image Source:  imdb )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 March 2025 2:57 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड की फिल्में अक्सर विवादों से घिरी रहती हैं. कभी फिल्म रिलीज़ होने से पहले तो कभी रिलीज के बाद. सेलेब्स के कपड़ों से लेकर डायलॉग और बोल्ड सीन तक, कई चीजें हैं जिसके कारण बवाल मच जाता है. कई फिल्में हैं, जिनमें जमकर बोल्ड सीन दिए गए.

ऐसी फिल्में भी हैं, जिसमें एक्ट्रेस ने किसिंग सीन दिए. इतना ही नहीं, लिप लॉक के कारण एक एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ ने परेशानी आ गई थी. एक्ट्रेस का रिश्ता टूटने वाला था. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के सबसे कॉन्टोवर्शियल किसिंग सीन्स के बारे में.

माधुरी दीक्षित

फिल्म दयावान में माधुरी ने विनोद खन्ना संग कई बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म में लिप-लॉक सीन ने सभी के होश उड़ा दिए थे, 80 के दशक में बॉलीवुड में यह नॉर्मल नहीं था. दरअसल डायरेक्टर के कट के बाद भी विनोद खन्ना रुके नहीं थे.

मल्लिका शेरावत

भला इस लिस्ट में मल्लिका शेरावत का नाम कैसे नहीं हो सकता है. फिल्म मर्डर में जमकर बोल्ड सीन से एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थी. इस फिल्म में 30 किसिंग सीन थे, जिससे मल्लिका ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, इसके बाद से ही इमरान हाशमी को किसिंग का किंग कहा जाता है.

अमृता-ईशा

साल 2004 में गर्लफ्रेंड फिल्म में लेस्बियन की कहानी दिखाई गई थी. सिर्फ स्टोरीलाइन ही नहीं बल्कि अमृता अरोड़ा और ईशा कोपीकर के किसिंग सीन ने भी तहलका मचा दिया था.

ऐश्वर्या राय

धूम 2 एक बेहतरीन फिल्म थी. इस फिल्म के लीड रोल में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन थे. ऐश्वर्या राय संग ऋतिक के किसिंग सीन ने एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ में भूचाल ला दिया था, क्योंकि ऐश्वर्या राय की शादी होने वाली थी. इस सीन के चलते बच्चन परिवार खुश नहीं था. इसके अलावा, ऐश को फैंस ने लीगल नोटिस भी भेजे थे, क्योंकि वह इस सीन से नाराज थे.

करिश्मा कपूर

फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर ने काम किया था. यह फिल्म उस समय सुपरहिट थे. फिल्म की कहानी से लेकर गानों तक ने हर चीज ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. यह 90 के दशक की फिल्म है, जिसमें किसिंग सीन था. आमिर और करिश्मा के इन सीन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. साथ ही, एक अफवाह यह भी थी कि किसिंग सीन को तीन दिनों तक शूट किया गया था.

bollywood
अगला लेख