कौन हैं Simar Bhatia? बॉलीवुड स्टार Akshay Kumar के साथ हाथों में हाथ डाले रेड कार्पेट पर आईं नजर
अब अक्षय और सिमर का एक इवेंट से वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह सिमर भाटिया के साथ हाथों में हाथ डाले रेड कार्पेट पर नजर आएं. अब उनके फैंस के बीच खलबली मच गई है और जानना चाह रहे है कि अखिर यह सिमर भाटिया हैं कौन.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Aksay Kumar) की भांजी सिमर भाटिया (Simar Bhatia) इस साल फिल्म 'इक्कीस' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस साल की शुरुआत में खुद अक्षय ने इस बात खुलासा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया था. अक्षय ने एक अखबार की तस्वीर शेयर की, जिसमें सिमर नजर आ रही है. वह अक्षय की बहन अलका की बेटी हैं.
अब अक्षय और सिमर का एक इवेंट से वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपनी मामा ड्यूटी बड़ी सिद्दत से निभाते नजर आ रहे हैं. बीते सोमवार की शाम एचटी इंडिया के मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ. जिसमें कई बॉलीवुड दिग्गज इस इवेंट में शामिल हुए. जिसमें से एक सिमर भाटिया है जो अपने स्टार मामू के साथ रेड कार्पेट पर दिखाई दी.
कौन हैं सिमर भाटिया
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं. अलका एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने 1997 में वैभव कपूर से शादी की थी और सिमर को जन्म दिया. बाद में उनका तलाक हो गया, 2012 में अलका ने रियल एस्टेट टाइकून सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की. सिमर सोशल मीडिया पर कम प्रोफ़ाइल बनाए रखी है, ज़्यादातर अपनी छुट्टियों और यूएसए में कॉलेज के पलों की झलकियां शेयर करती हैं. हालांकि वह फैमिली तस्वीरें पोस्ट करने से बचती हैं, लेकिन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की तैयारी के साथ उनकी अपीयरेंस धीरे-धीरे बढ़ रही है. बता दें कि सिमर ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल अपनी स्कूलिंग पूरी की है.
'इक्कीस' से डेब्यू करेंगी सिमर
अब इवेंट से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई है. वाइट सिल्क गाउन में सिमर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अक्षय वाइट कोट पैंट में हैंडसम लगे. बता दें कि फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू करने वाली सिमर का यह अब तक की सबसे बड़ी पब्लिक अपीरियंस हैं. जिससे लोगों को जाने का मौका मिला है कि अक्षय की भांजी अपने मामा के नक़्शेकदम पर चलने को तैयार हैं.
'सिमर पुत्तर तू तह कमाल है'
बता दें कि पहली बार अखबार में सिमर की फोटो आने पर अक्षय ने अपने इंस्टा हैंडल के जरिए खुशी जताई थी. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'मुझे याद है जब मैंने पहली बार अखबार के कवर पर अपनी फोटो देखी थी. मुझे लगा कि यही सबसे बड़ी खुशी है. लेकिन आज मुझे पता है कि अपने बच्चे की फोटो यहां देखने की खुशी हर चीज से बढ़कर है. काश मेरी मां आज यहां होती और वह कहती 'सिमर पुत्तर तू तह कमाल है.' मेरे बच्चे, तुम्हें आशीर्वाद, आसमान तुम्हारा है.'
'वॉर' बेस्ड है फिल्म
प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म इक्कीस' में सिमर भाटिया के ऑपोजिट अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे. जो साल 2023 में आई ज़ोया अख्तर की 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर चुके हैं. 1971 में हुईं भारत-पाक वॉर बेस्ड 'इक्कीस' में धर्मेंद्र और जयदेव अलाहवत लीड रोल में नजर आएंगे. दिनेश विजान जिन्होंने साल 2024 में सबसे बड़ी हिट 'स्त्री 2' दी, उन्हें 'भेड़िया', 'स्काई फाॅर्स', 'मुंज्या' और हाल ही में इस ब्लॉकबस्टर साबित हुई 'छावा' के लिए जाना जाता है.