Anupamaa Controversy : फैमिली शो में किसिंग सीन, फैंस को नहीं आया पसंद, कहा- लेवल गिराते जा रहे हैं
दरअसल वायरल प्रोमो में राही और प्रेम का एक रोमांटिक मोमेंट है जिसमें दोनों का किसिंग सीन है. क्लिप में, प्रेम गलती से माही (स्प्रेहा चटर्जी), काव्या की बेटी और वनराज की सौतेली बेटी को गले लगा लेता है, यह सोचकर कि वह उसकी मंगेतर राही है.

पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पिछले चार साल से दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रहा है. अपने ट्विस्ट और टर्न स्टोरी 'अनुपमा' ने हर रोज लाखों फैंस का दिल जीत रहा है. लेकिन अब प्रोमों ने शो को विवादों के घेरे में ला दिया है. जिसके बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि राजन शाही अपने शो 'अनुपमा' का स्तर गिराते जा रहे हैं.
जैसा की 'अनुपमा' में 15 साल का लीप आ चुका है, शो में राही (अद्रिजा अड्डी रॉय) और प्रेम (शिवम खजूरिया) की मच अवेटेड शादी करीब आ रही है, इसके इर्द-गिर्द ड्रामा बढ़ता जा रहा है. हल्दी सेरेमनी का एक नया वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है, जिससे एक विवाद छिड़ गया है.
फिर अतीत में खो जाएगी अनुपमा
दरअसल वायरल प्रोमो में राही और प्रेम का एक रोमांटिक मोमेंट है जिसमें दोनों का किसिंग सीन है. क्लिप में, प्रेम गलती से माही (स्प्रेहा चटर्जी), काव्या की बेटी और वनराज की सौतेली बेटी को गले लगा लेता है, यह सोचकर कि वह उसकी मंगेतर राही है. यह ग़लतफहमी तब पैदा होती है जब माही चालाकी से राही के साथ लहंगा एक्सचेंज लेती है. वहीं अनजान, प्रेम उसे पीछे से गले लगाता है, जबकि माही, गलतफहमी से पूरी तरह वाकिफ है लेकिन वह झानबूझकर चुप रहती है और उस मोमेंट्स को होने देती है.' जैसे ही प्रेम पलटता है, माही चालाकी से अपना चेहरा छिपा लेती है, जिससे एक अजीब सिचुएशन पैदा हो जाती है जहां वे दोनों बेड पर पहुंच जाते हैं. जैसे ही प्रेम उसके चेहरे पर से तौलिया हटाने के लिए आगे बढ़ता है, अनुपमा अंदर चली आती है, यह सोचकर कि वह अपनी बेटी राही को प्रेम के साथ इंटिमेट पलों में देख रही है. लेकिन जैसे ही वह प्रेम के साथ माही को देखती है, वह अतीत की उन याद में चली जाती है जब उसने अपने एक्स पति वनराज शाह को काव्या के साथ रंगे हाथ पकड़ा था.
शो का लेवल दिन पर दिन गिरता जा रहा है
इस प्रोमों को देखने के बाद दर्शकों का कहना है कि पारिवारिक शो का दावा करने वाले राजन शाही टीआरपी के लिए क्या-क्या दिखा रहे हैं. इस वायरल प्रोमो पर छिड़े विवाद कुछ इस तरह है. एक यूजर ने कहा, 'मुझे दूसरों का तो पता नहीं लेकिन जब यह सीरियल शुरू होता है तो धमाकेदार शुरुआत करता है लेकिन अनुज की एंट्री के बाद मैंने यह सीरियल देखना बंद कर दिया और वे हर दिन नीचे गिरते जा रहे हैं यह क्या बकवास है.' दूसरे ने लिखा, 'और आप सभी लोग इस बकवास शो को देख रहे हैं जो पूरी तरह से काल्पनिक है और जोड़ों के जीवन को बर्बाद कर रहा है.'
एक ने कहा, 'बेशर्म, बिलकुल बेशर्म, हां, शादी के लिए कोई हाइप नहीं है, इसलिए हल्दी प्रोमो जारी करने के बजाय वे इस तरह से उसके सबसे बड़े हथकंडे का इस्तेमाल कर रहे हैं! मैं निराश हूं.' एक अन्य यूजर ने इस प्रोमो को घटिया बताते हुए लिखा, 'क्या बकवास दिखा रहे हैं, कोटारियों के सभी अपमान, कड़ी मेहनत और बेवकूफी भरी मांगों के बाद अब वे काव्या की बेटी और बेशर्म प्रेम के जरिए से अनु के सबसे दर्दनाक अनुभव को वापस ला रहे हैं, जिसका कोई कंट्रोल नहीं है, घटिया प्रोमो.'