Aashram-3: कौन हैं बाबा निराला को सबक सिखाने वाली Aaditi Pohankar उर्फ पम्मी? इस फिल्म से शुरू किया था करियर
अदिति को हिंदी और तमिल फिल्मों और वेब सीरीज़ में दिखाई दी हैं. उन्होंने मराठी एक्शन फ़िल्म 'लय भारी' (2014) में रितेश देशमुख के साथ अपनी सफल भूमिका निभाई थी. पोहनकर ने थिएटर से अपना करियर शुरू किया और कुणासथी कुनीतारी में उनकी पहली फिल्म भूमिका थी.

हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर 'आश्रम' सीजन 3 का पार्ट 2 ओटीटी मैक्स प्लेयर पर रिलीज गया है. जिसका दर्शक भरपूर आनंद ले रहे हैं. इस बार बदले की आग में जलती पम्मी उर्फ़ अदिति पोहनकर बाबा निराला (बॉबी देओल) का जड़ से खात्मा करती हुई नजर आ रही हैं. जिसमें वह बाबा के खास आदमी भोपा को भी शामिल करने में कामयाब रही.
हां, इस बार दर्शक सीधी-साधी पम्मी के बोल्ड अवतार को देखकर हैरान है. भले ही सीरीज में बाबा को सबक सीखाने के लिए पम्मी ने अपना अंदाज बदल लिया हो लेकिन उसके इरादे पक्के है कि वह बाबा का काला चिट्ठा सबके सामने ले आएगी. अपनी दमदार एक्टिंग से सीरीज में मंझे हुए बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल से क्लैश कर रही अदिति पोहनकर को 'आश्रम' में खूब पसंद किया जा रहा है.
रियल में भी सपोर्ट्स गर्ल है अदिति
एक्ट्रेस के करियर में यह सीरीज किसी मील के पत्थर से कम नहीं जिसने उन्हें उनके करियर में एक कदम आगे बढ़ने से मदद मिली है. हालांकि कई लोगो उनसे अभी भी अनजान है कि आखिर बाबा निराला को मचा चखाने वाली अदिति पोहनकर क्या करती है और कहां से हैं. प्रकाश झा की इस सीरीज में पहलवान का किरदार निभाने वाली अदीति का जन्म 1 जनवरी साल 1995 महाराष्ट्र में हुआ. एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले एक्ट्रेस स्कूल में रहते हुए एथलेटिक्स में महाराष्ट्र का रिप्रेजेंट किया और 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ में मेडल्स जीते. रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के पेरेंट्स भी स्पोर्ट फील्ड से हैं.
रितेश देशमुख के साथ किया काम
अदिति हिंदी,तमिल फिल्मों और वेब सीरीज़ में दिखाई दी हैं. उन्होंने मराठी एक्शन फ़िल्म 'लय भारी' (2014) में रितेश देशमुख के साथ अपनी सफल भूमिका निभाई थी. पोहनकर ने थिएटर से अपना करियर शुरू किया और 'कुणासथी कुनीतारी' में उनकी पहली फिल्म भूमिका थी. उन्हें निर्देशक निशिकांत कामत ने देखा जब उन्होंने मुंबई में 'मकरंद' के ड्रामा में टॉम बॉय लुक में देखा, जहां एक्ट्रेस ने सात साल के लड़के की भूमिका निभाई थी. कामत ने उन्हें अपनी मराठी फिल्म 'लय भारी' (2014) में एक रोल देने के दौरान उनका सब्र का इम्तिहान लिया और उन्हें दो दिनों के स्क्रीन टेस्ट से गुजरा. कामत अदिति के नेचर से काफी इम्प्रेस हुए और उन्हें बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख के साथ कास्ट किया. बता दें कि 'लय भारी' में अदिति ने जबरदस्त विलेन की भूमिका निभाई. जिससे उन्हें खूब तारीफ मिली और यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्मों में से एक बन गई.
इतनी है नेट वॉर्थ
अदिति को उनकी बोल्ड अवतार के लिए भी जाना जाता है, उन्होंने आश्रम के अलावा 'शी', 'स्टार', 'लव सेक्स और धोखा', 'जेमिनी गणेशन' और 'टाइपकास्ट' जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं. वह एक्टिंग अलावा कई क्लोथिंग ब्रांड्स के साथ कोलैब करती हैं. एबीपी के मुताबिक एक्ट्रेस की नेट वॉर्थ 67 करोड़ के आस-पास है.