Bigg Boss 19: सलमान के हत्थे क्यों चढ़े Amaal Mallik? इस आदत से हो गए हैं परेशान, सिंगर को बताया बैकग्राउंड आर्टिस्ट
इस वीकेंड के वार मशहूर सिंगर अमाल मलिक इस बार सीधे सलमान खान के निशाने पर आ गए. सलमान अमाल की एक गंदी आदत से परेशान हो चुके हैं, जिसके चलते उनकी क्लास लगी. इतना ही नहीं, शो के होस्ट ने सीधे तौर पर बैकग्राउंड आर्टिस्ट तक कह डाला.

बिग बॉस 19 में हर हफ्ता कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन आज का वीकेंड का वार एपिसोड ऑडियंस के लिए खास होने वाला है. जहां सलमान कंटेस्टेंट की हर हरकत का जवाब मांगेगे. वहीं, इस हफ्ते घर में लड़ाई, टास्क और प्यार हर चीज हुई. जहां कुछ सदस्यों ने ऐसे बोल भी बोलें, जिनको लेकर अब उनकी क्लास लगने वाली है.
सलमान खान इस हफ्ते अमाल मलिक को फटकार लगाएंगे, जिसका प्रोमो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें अमाल बिग बॉस को ही धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही, सलमान अमाल की सोने की आदत से परेशान हो चुके हैं.
'बिग बॉस देख लूंगा आपको'
वीकेंड के इस एपिसोड में सलमान खान सबसे पहले अमाल मलिक के साथ सख्त नजर आएंगे. अमाल पर आरोप है कि वह दिन में ज्यादा सोते रहते हैं और शो में एक्टिव नहीं रहते. सलमान ने उन्हें सीधे सवालों के घेरे में लिया. दरअसल अमाल ने कहा था कि 'बिग बॉस, देख लूंगा आपको. आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया जो दिन में इतना सोया है.' इस पर उन्होंने अमाल से पूछा कि वह शो में किस मकसद से आए हैं और क्या सिर्फ सोने आए हैं. सलमान ने कहा कि अमाल का असली टैलेंट दिखाने का मौका गया, लेकिन उन्होंने खुद को पीछे रखा और केवल ‘बैकग्राउंड आर्टिस्ट’ की तरह बने रहे.
नेहल चुडासामा की लगी क्लास
इसके अलावा, सलमान खान ने नेहल चुडासामा को भी टार्गेट किया. दरअसल एक टास्क के दौरान अभिषेक ने फरहाना भट्ट को गोद में उठा लिया था. सलमान ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को जरूरत से ज्यादा हवा दी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अभिषेक गलत नहीं थे. उन्होंने घर के अन्य कंटेस्टेंट्स से भी पूछा कि अभिषेक के इरादे क्या थे और उनका कैरेक्टर कैसा है, जिससे सबको समझ आए कि किसी पर बिना वजह आरोप नहीं लगाने चाहिए.
कौन है अमाल मलिक?
अमाल मलिक एक फेमस म्यूजिक बैकग्राउंड फैमिली से आते हैं. वह अनु मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे हैं. अमाल मलिक के कुछ फेमस गानों में "बोल दो ना ज़रा," "सब तेरा," "सोच ना सके," "रॉक न रुके नैना," "हुई हैं आज पहली बार," और "कौन तुझे" शामिल हैं.