Begin typing your search...

चार घंटे में लाखों व्यूज! बंगाली एक्ट्रेस Bristi Samaddar की नई वीडियो उड़ा देगी रातों की नींद

सोशल मीडिया पर रील्स का जादू कब और कैसे चल जाए, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. बंगाली एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Bristi Samaddar की एक नई रील ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. महज कुछ घंटों में लाखों व्यूज बटोरने वाला यह ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है.

चार घंटे में लाखों व्यूज! बंगाली एक्ट्रेस Bristi Samaddar की नई वीडियो उड़ा देगी रातों की नींद
X
( Image Source:  instagram-@brishti__ranii )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 22 Jan 2026 6:46 PM IST

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से बंगाली एक्ट्रेस Bristi Samaddar के नए वीडियो ने इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. शुरू में मासूम अंदाज़, फिर अचानक हॉट और बोल्ड लुक- यही ट्विस्ट है जिसने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी. वीडियो अपलोड होते ही चार घंटे में लाखों व्यूज तक पहुंच गया.

इतना ही नहीं, फैंस के कमेंट्स की बारिश भी शुरू हो गई. किसी ने कहा “जस्ट फायर”, तो किसी ने “क्वीन ऑफ ब्यूटी” का टैग दिया. अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ एक वीडियो में इतना हंगामा कैसे मचा, तो बस Bristi का यह ट्रांसफॉर्मेशन देखना ही काफी है!

ब्रिस्टी का नया वीडियो वायरल

Bristi समद्दर का नया वीडियो सोशल पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में वह 'अड़ियल जवानी मोरी सूखी सूखी जाए रे' गाने पर ट्रांसफॉर्मेशन करती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत एक सिंपल और मासूम अंदाज़ से होती है. ब्रिस्टी शर्ट पहने और बालों में दो चोटी बनाए नजर आती हैं, जिससे पूरा लुक काफी सिंपल और क्यूट लगता है. इसके बाद वह अचानक से ब्रा और पैंटी में अपना हॉट लुक दिखाती हैं. लाइट शेड आउटफिट, सॉफ्ट मेकअप, पिंक टोन लिपस्टिक और खुले बाल उनके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं. यही वजह है कि फैंस इस रील को बार-बार देख रहे हैं.

कैप्शन ने बढ़ाया मज़ा

वीडियो के कैप्शन में ब्रिस्टी ने लिखा “कैसा लगा मेरा धप्पा”. इस लाइन ने रील को हल्का-फुल्का और मज़ेदार टच दे दिया, जिससे फैंस और ज्यादा एंगेज हो गए.

चार घंटे में लाखों व्यूज

रील अपलोड होने के महज चार घंटे के भीतर ही इसे एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो ब्रिस्टी की सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी को साफ दिखाता है. इंफ्लुएंसर की ज्यादातर वीडियोज पर मिलियन्स में व्यूज आते हैं.

कमेंट सेक्शन में फैंस का रिएक्शन

कमेंट बॉक्स में फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने लिखा “जस्ट फायर”, तो किसी ने “ऊफ” कहकर रिएक्शन दिया. वहीं, एक यूजर ने ब्रिस्टी को “क्वीन ऑफ ब्यूटी” तक कह डाला. इस रील की खासियत सिर्फ लुक नहीं, बल्कि सही म्यूजिक, टाइमिंग और कॉन्फिडेंस के साथ किया गया ट्रांसफॉर्मेशन है. यही वजह है कि Bristi Samaddar की यह नई रील कुछ ही घंटों में लाखों दिलों पर छा गई.

अगला लेख