Begin typing your search...

Fit Varsha के साथ विवाद और Leak Video पर Ajaz Khan ने तोड़ी चुप्पी, सोशल पर नया वीडियो किया शेयर

लीक वीडियो के बाद Ajaz Khan को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कथित निजी चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हुए, वहीं दूसरी ओर एक कथित एमएमएस लीक को लेकर भी सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई. जिस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

Ajaz Khan breaks his silence controversy Fit Varsha
X

Ajaz Khan-Fit Varsha

( Image Source:  instagram/ @rawwsuraj )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 22 Jan 2026 8:29 AM

बिग बॉस 7 कंटेस्टेंट और अभिनेता Ajaz Khan एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. जनवरी 2026 में सोशल मीडिया पर सामने आए कई दावों और लीक वीडियो के बाद Ajaz को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां कथित निजी चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हुए, वहीं दूसरी ओर एक कथित एमएमएस लीक को लेकर भी सोशल मीडिया पर हलचल तेज हो गई.

इन तमाम विवादों के बीच Ajaz Khan ने आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सेलेब्रिटीज को ‘एक्सपोज़’ करने के मौजूदा ट्रेंड पर सवाल उठाए और इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश बताया. उनका कहना है कि सार्वजनिक जीवन में होने के बावजूद कलाकारों की निजता का सम्मान किया जाना चाहिए.

Fit Varsha ने शेयर किए थे चैट स्क्रीनशॉट

पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली की एक फिटनेस इंफ्लुएंसर Fit Varsha ने इंस्टाग्राम पर Ajaz Khan के साथ कथित निजी बातचीत के स्क्रीनशॉट साझा किए. Fit Varsha ने दावा किया कि वह हाई-प्रोफाइल लोगों को ‘एक्सपोज’ करने के चलन का हिस्सा बनते हुए अपने निजी अनुभव सार्वजनिक कर रही हैं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक Ajaz ने अपना फोन नंबर साझा कर व्हाट्सऐप पर संपर्क करने को कहा.

कथित वीडियो लीक से मचा हड़कंप

चैट विवाद के कुछ ही समय बाद Ajaz Khan से जुड़ा एक कथित प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. कुछ सेकंड के इस वीडियो में अजाज एक अज्ञात महिला के साथ नजर आ रहे हैं. यह क्लिप एक्स समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गई, जहां यूजर्स कथित तौर पर इसके फुल वीडियो का लिंक मांगते दिखाई दिए. हालांकि, इस वीडियो की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Ajaz Khan ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख Ajaz Khan ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी और एक वीडियो जारी किया. वीडियो में एजाज ने कहा कि 'कुछ अबला नारियों ने इंस्टाग्राम पर एक चीज चलाई है expose. जो बिल्ली 100 चूहे खा चुकी है वो अब हज को चली हैं. जो बदनाम करती फिर रही है मुझे अगर मैं बदनाम करने पर आ जाऊं तो फिर क्या होगा? जो भी लड़किया इस तरह का काम कर रही है इंस्टाग्राम पर अपने पोस्टर दिखाकर व्यूज बटौर रही है. आपको अपने मां-बाप की बात नहीं सुननी है. आपके साथ जो ब्लैकमेलर चल रहे हैं जो आपको सिखा रहे हैं कि ये आदमी फेमस है इसको बदनाम करो व्यूज मिलेंगे. वो मेरी चैट नहीं है.'

वायरल
अगला लेख