लखनऊ पार्टी में बेकाबू हुए पवन सिंह, गुस्से में शख्स पर झपटे, VIDEO वायरल
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बर्ताव को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं.
Pawan Singh
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर अपने गानों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ और बर्ताव को लेकर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद फैंस ही नहीं, आम लोग भी पवन सिंह का यह रूप देखकर हैरान हैं.
दरअसल, लखनऊ में आयोजित एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुए हंगामे के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक ओर जहां पवन सिंह भावुक और लड़खड़ाते अंदाज में बातें करते दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपना आपा खोते हुए एक शख्स पर झपटते नजर आ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर पवन सिंह की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
लखनऊ की बर्थडे पार्टी से जुड़ा है पूरा मामला
यह घटना मंगलवार, 20 जनवरी की बताई जा रही है. लखनऊ में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के जन्मदिन के मौके पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में पवन सिंह खास मेहमान के तौर पर पहुंचे थे उनके साथ महिमा सिंह, शिल्पी राज और विजय चौहान जैसे भोजपुरी इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरे भी मौजूद थे.
पहले वीडियो में भावुक
सोशल मीडिया पर वायरल पहले वीडियो में पवन सिंह एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं. वह थोड़े लड़खड़ाते हुए कहते सुनाई देते हैं “ये मेरी मां की बहू है. मेरा बेटा है. कितनी खुशी की बात है कि मेरा बच्चा गया और अपनी अम्मा से मिला. ये सिर्फ और सिर्फ अम्मा की सेवा कर रही है.”
दूसरे वीडियो में भड़के
दूसरे वायरल वीडियो में पवन सिंह का बिल्कुल अलग ही रूप देखने को मिला. मंच पर उस वक्त शिल्पी राज और विजय चौहान गाना गा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग मंच के नीचे, जहां पवन सिंह बैठे थे, वहां आकर शोर मचाने और नाचने लगे. इस पर पवन सिंह भड़क उठे और माइक हाथ में लेकर गुस्से में बोले “आज न बहुत सालों के बाद मेरा मन हुआ है. मिजाज हुआ है कि मैं कुछ सुनूंगा. हैलो, हैलो...कौन हो तुम? मुझे सुनने दो… डोंट डिस्टर्ब मी.”
हाथापाई तक पहुंचा मामला
बात सिर्फ चिल्लाने तक ही सीमित नहीं रही. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पवन सिंह काफी आक्रामक हो गए और एक शख्स की ओर उसे मारने के इरादे से झपटते नजर आए. हालात इतने बिगड़ गए कि वहां मौजूद बाउंसरों और उनके करीबी दोस्तों को बीच-बचाव करना पड़ा. इस दौरान वहां मौजूद लोग माहौल बिगड़ता देख कैमरा बंद करो, कैमरा बंद करो चिल्लाने लगे. आखिरकार पवन सिंह को पकड़कर वहां से अलग ले जाया गया और स्थिति को किसी तरह काबू में किया गया.





