Begin typing your search...

ढाई महीने के पिल्ले के साथ S*# करता पकड़ा गया युवक, सोशल पर वीडियो वायरल; भड़क गए यूजर्स

मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके से पशु क्रूरता की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. कुरार गांव में कथित तौर पर एक 20 वर्षीय युवक ने महज ढाई महीने के एक मासूम पिल्ले के साथ यौन उत्पीड़न किया और बेरहमी से उसकी पिटाई की.

young man caught obscene acts puppy viral video
X

obscene acts puppy viral video

( Image Source:  Instagram/palfoundation.in )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 21 Jan 2026 1:36 PM IST

मुंबई के मलाड ईस्ट इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. कुरार गांव में कथित तौर पर एक 20 वर्षीय युवक ने महज ढाई महीने के एक मासूम पिल्ले के साथ यौन उत्पीड़न किया और बेरहमी से उसकी पिटाई की. इस घटना खुलासा तब हुआ, जब बचाव अभियान से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला.

घटना सामने आने के बाद पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों में गुस्सा है. लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पशु कल्याण संगठन और पुलिस की तत्परता से पिल्ले को समय रहते बचा लिया गया, हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी

पशु कल्याण संगठन पीएएल (प्योर एनिमल लवर्स) फाउंडेशन द्वारा साझा किए गए वीडियो में मुंबई पुलिस के जवान और स्थानीय पशु कार्यकर्ता मलाड ईस्ट के एक सार्वजनिक शौचालय में प्रवेश करते दिखाई दे रहे हैं. इसी जगह पर आरोपी युवक को कथित तौर पर रंगे हाथों पकड़ा गया. वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि आरोपी पहले दरवाजा खोलने से इनकार करता है. इसके बाद पुलिस को मजबूरन दरवाजा तोड़ना पड़ा और युवक को हिरासत में ले लिया गया.

हिरासत में लिया गया युवक

बताया जा रहा है कि आरोपी उस समय लगभग नग्न अवस्था में था और सिर्फ शॉर्ट्स पहने हुए था. जैसे ही पुलिस उसे बाहर लेकर आई, वहां मौजूद लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. लोगों का गुस्सा देखकर मौके पर तनाव का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया.

पिल्ले की हालत गंभीर

पीएएल फाउंडेशन के मुताबिक, पिल्ले को तुरंत बचाकर चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया. संगठन ने वायरल वीडियो के साथ भावुक अपील करते हुए लिखा “पिल्ला अभी चिकित्सा देखरेख में है और उसकी हालत गंभीर है. किसी भी जानवर के साथ यह क्रूरता नहीं होनी चाहिए. हम न्याय की मांग करते हैं.”

सोशल मीडिया पर उबाल

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यूजर्स आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने और पशु क्रूरता के मामलों में कानून को और सख्त बनाने की मांग कर रहे हैं.

वायरल
अगला लेख