Begin typing your search...

भारत से आर-पार के मूड में बांग्लादेश! T20 वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार के बाद अब उठाया बड़ा कदम

बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप का मैच खेलने भारत आने से इनकार करने के बाद ICC से अपील की है कि उसकी मांगों को DRC के पास भेजा जाए. DRC क्या है? आइए जानते हैं...

photo of  BCB ICC row
X

T20 वर्ल्ड कप में खेलने से इनकार करने के बाद BCB ने ICC से की बड़ी मांग

( Image Source:  Sora_ AI )

BCB vs ICC, What is Dispute Resolution Committee: भारत में अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश और ICC के बीच टकराव और गहरा हो गया है. भारत में खेलने से साफ इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बार फिर ICC को पत्र लिखकर बड़ा कदम उठाया है.

सूत्रों के मुताबिक, BCB ने अपनी मांग को ICC की स्वतंत्र Dispute Resolution Committee (DRC) को भेजने की अपील की है. BCB चाहता है कि भारत से मैच हटाकर श्रीलंका या किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के फैसले पर अब ICC के बजाय स्वतंत्र कानूनी समिति फैसला करे.

Dispute Resolution Committee क्या है?

ICC की Dispute Resolution Committee एक स्वतंत्र मध्यस्थ संस्था है, जिसमें अनुभवी अंतरराष्ट्रीय वकील शामिल होते हैं. यह समिति ICC, उसके सदस्य बोर्ड, खिलाड़ियों और अन्य पक्षों से जुड़े विवादों पर फैसला करती है. यह प्रक्रिया लंदन में अंग्रेजी कानून के तहत होती है और इसके फैसले अंतिम और बाध्यकारी होते हैं, जिनके खिलाफ लगभग कोई अपील संभव नहीं होती.

बांग्लादेश का रुख क्यों सख्त है?

बांग्लादेश ने दोहराया है कि भारत न जाने का फैसला पूरी तरह सुरक्षा कारणों से जुड़ा है और यह एक संप्रभु निर्णय है. बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ढाका में खिलाड़ियों से अहम बैठक के बाद साफ कहा कि अब इस फैसले पर कोई पुनर्विचार नहीं होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि ICC ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया और सुरक्षा चिंताओं को गंभीरता से नहीं लिया.

नजरुल ने कहा कि सुरक्षा खतरा किसी अनुमान पर आधारित नहीं, बल्कि एक वास्तविक घटना से जुड़ा है, जब बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को सुरक्षा कारणों का हवाला देकर IPL टीम से बाहर कर दिया गया.

ICC का क्या कहना है?

ICC ने पहले ही BCB की मांग खारिज कर दी थी और कहा था कि उसे कोई स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट नहीं मिली है, जो वेन्यू बदलने को जायज़ ठहराए. ICC के मुताबिक, मैच शिफ्ट करने से अन्य टीमों, शेड्यूल और टूर्नामेंट की निष्पक्षता पर असर पड़ेगा. ICC ने BCB को सरकार से सलाह लेकर 24 घंटे में अंतिम फैसला बताने का अल्टीमेटम भी दिया था.

ग्रुप और शेड्यूल

बांग्लादेश ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, नेपाल और इटली के साथ है. टीम के पहले तीन मैच कोलकाता, जबकि आखिरी मुकाबला मुंबई में होना तय है. 7 फरवरी को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उसका पहला मैच प्रस्तावित है.

आखिर क्यों हो रहा इतना विवाद?

BCB अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने खुलासा किया कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाया जाना ही इस पूरे विवाद की शुरुआत बना. उन्होंने कहा कि न तो खिलाड़ी चोटिल था, न ही उसने खुद हटने की इच्छा जताई और न ही BCB ने उसका NOC वापस लिया था.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख