Begin typing your search...

खिलाड़ियों के सामने झुका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, भारत से विवाद के बीच BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को पद से हटाया

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर चल रहा तनाव अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 और भारत से जुड़े मैचों को लेकर उठे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने ही एक सीनियर अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है. विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को बोर्ड ने फाइनेंस कमेटी के हेड पद से हटा दिया है.

खिलाड़ियों के सामने झुका बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, भारत से विवाद के बीच BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
X
( Image Source:  X/ @JARA_Memer )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Updated on: 15 Jan 2026 6:08 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट को लेकर चल रहा तनाव अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 और भारत से जुड़े मैचों को लेकर उठे विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने ही एक सीनियर अधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है.

विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम को बोर्ड ने फाइनेंस कमेटी के हेड पद से हटा दिया है. यह फैसला खिलाड़ियों के विरोध, मैच बहिष्कार और बढ़ते दबाव के बाद लिया गया, जिसे बांग्लादेश क्रिकेट के हित में अहम कदम माना जा रहा है.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को दो पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के अपने मुकाबले भारत से बाहर कराने का अनुरोध किया. इसके बाद दोनों देशों के बीच बयानबाजR तेज हो गई और मामला क्रिकेट से आगे बढ़कर प्रशासनिक टकराव में बदल गया.

नजमुल इस्लाम के बयान से भड़के खिलाड़ी

BCB डायरेक्टर नजमुल इस्लाम ने इस दौरान बेहद विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से हटता है, तो इससे बोर्ड को कोई आर्थिक नुकसान नहीं होगा, बल्कि नुकसान खिलाड़ियों को उठाना पड़ेगा क्योंकि उन्हें मैच फीस नहीं मिलेगी. इतना ही नहीं, नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें भारतीय एजेंट करार दिया. यही बयान पूरे विवाद की सबसे बड़ी वजह बना.

खिलाड़ियों का बहिष्कार और BPL पर असर

नजमुल इस्लाम के बयान के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी खुलकर सामने आ गए. क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने क्रिकेट गतिविधियों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया. इस विरोध का असर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) पर भी पड़ा, जहां खिलाड़ियों ने मैचों में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया. हालात बिगड़ते देख BCB के कई अधिकारियों ने वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन से मुलाकात की, लेकिन खिलाड़ियों की मांग साफ थी नजमुल इस्लाम को पद से हटाया जाए.

BCB का आधिकारिक फैसला क्या रहा?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि हालिया घटनाओं की समीक्षा के बाद संगठन के हित में नजमुल इस्लाम को फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले आदेश तक BCB अध्यक्ष ही फाइनेंस कमेटी के कार्यवाहक चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे. खिलाड़ियों के हित बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. बोर्ड अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी खिलाड़ियों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख