Begin typing your search...

12 साल की उम्र में वर्बल एब्यूज, आठ साल की उम्र में बैड टच का सामना, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द

बॉलिवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर दावा किया कि उस समय वह केवल 8 साल की थीं और इस घटना के बाद उनकी मां से गुड टच और बैड टच के बारे में बात हुई. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 12 साल की उम्र वर्बल एब्यूज का सामना करना पड़ा

12 साल की उम्र में वर्बल एब्यूज, आठ साल की उम्र में बैड टच का सामना, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द
X
( Image Source:  Instagram : avneetkaur_13 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 March 2025 11:18 AM IST

अवनीत कौर बचपन से ही शोबिज की दुनिया का हिस्सा रही हैं उन्हें 'अलादीन' और 'मेरी मां' जैसे शो में देखा गया. अब एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में खुलास किया कि कैसे 12 साल की उम्र में उन्हें डायरेक्टर द्वारा वर्बल एब्यूज का सामना करना पड़ा जिसके बाद वह इतना डर गई थी कि उनका कॉन्फिडेंस ही लो हो गया था. अवनीत ने याद किया कि यह घटना तब हुई जब वह एक लंबे मोनोलॉग की शूटिंग के दौरान फंबल हो गई थी.

अवनीत ने हाउटरफ्लाई को बताया, 'जब मैं अपने स्ट्रगलिंग फेज में थी तब एक घटना हुई थी जिसने मुझे अंदर से तोड़ दिया था. मैं बहुत डरी हुई थी, क्योंकि मैं 11 या 12 साल की थी. मुझे डायरेक्टर ने काफी भारी शब्दों का मोनोलॉग बोलने को दिया था. जिसे मैं बोलने में फंबल कर जा रही थी. तभी डायरेक्टर ने अपना माइक चालू किया और मुझे स्ट्रिकली बोलना शुरू कर दिया कि मैं कुछ करने के काबिल नहीं हूं, मैं कभी इस इंडस्ट्री में सफल नहीं हो पाउंगी. सिर्फ इतना ही नहीं उस डायरेक्टर ने मुझे सेट पर वर्बली एब्यूज किया.'

टूट गया था कॉन्फिडेंस

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं इतना परेशान हो हो गई क्योंकि सेट पर मेरे पैरेंट्स को आने की इजाजत नहीं थी. मैं अपने पैरेंट्स के पास गई और उन्हें सब कुछ बताया लेकिन एक्टर होने के नाते इस घटना ने मेरा कॉन्फिडेंस तोड़ दिया था.' एक्ट्रेस ने एक और घटना को याद किया जब किसी ने डांस रिहर्सल के दौरान उन्हें गलत तरीके से छुआ था.

डांस रिहर्सल में बैड टच

उन्होंने दावा किया कि उस समय वह केवल 8 साल की थीं और इस घटना के बाद उनकी मां से गुड टच और बैड टच के बारे में बात हुई. अवनीत ने बताया कि जब वह सिर्फ आठ साल की थी तब वह डांस रिहर्सल कर रही थी तभी वहां एक ऐसा व्यक्ति मौजूद था जो उन्हें बार-बार गलत तरह से टच कर रहा था. हालांकि इस बात को एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ शेयर किया जिन्होंने बताया कि बैड टच और गुड टच क्या है इसे समझाना कितना जरुरी है.

कौन है अवनीत कौर?

अवनीत कौर एक्ट्रेस के साथ, डांसर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं. उन्हें डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' समेत फिल्मों में देखा गया है. उन्होंने साल 2014 में रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी' से डेब्यू किया इसके बाद वह 'मर्दानी 2' और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ 'टीकू वेड्स शेरू' और पिछले साल 'लव की अरेंज्ड मैरिज' जैसी फिल्मों में देखा गया.

bollywood
अगला लेख