Begin typing your search...

'वो जब कहती है मुझे..' Aishwarya Rai की इतनी सी बात पर स्ट्रेस में आ जाते हैं Abhishek Bachchan

हाल ही में अभिषेक बच्चन ने पति और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम लिए बिना एक मजेदार बयान दिया है. जब होस्ट और एक्टर अर्जुन कपूर ने शादी से जुड़ा एक फनी सवाल पूछा। बता दें कि हाल ही में हफ़्ते ऑर्गनाइज रील शोशा अवॉर्ड्स में अभिषेक को 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है.

वो जब कहती है मुझे.. Aishwarya Rai की इतनी सी बात पर स्ट्रेस में आ जाते हैं Abhishek Bachchan
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 March 2025 9:25 AM IST

अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी को 17 साल हो चुके हैं. वे 13 साल की बेटी आराध्या के माता-पिता हैं. हाल ही में इस हफ़्ते ऑर्गनाइज रील शोशा अवॉर्ड्स में अभिषेक को 'आई वांट टू टॉक' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। जहां अभिषेक ने ऐश्वर्या राय का नाम लिए बिना ऐसी बात कह दी जिसे वहां मौजूद लोग सुनकर हैरान रह गए. हालांकि यह कुछ ऐसा परेशान करने वाला बयान नहीं था बल्कि शादी के अनुभव से जुड़ा एक मजेदार कॉमेंट था.

इस अवार्ड से सम्मानित होने के बाद होस्ट और एक्टर अर्जुन कपूर ने अभिषेक से मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, 'कौन है वो इंसान जो जब कहते हैं, 'अभिषेक, आई वांट टू टॉक' तो आप स्ट्रेस में आ जाते हैं?' अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'तुम्हारी शादी नहीं हुई है ना अभी तक... जब हो जाएगी, तो तुम्हारे पास इसका जवाब होगा. फिर पत्नी ऐश्वर्या राय का नाम लिए बिना अभिषेक ने उनका ज़िक्र किया और कहा, 'जब आपको मिसेज़ का फ़ोन आता है और वह कहती है, 'मैं बात करना चाहती हूं, तो आप जानते हैं कि आप मुश्किल में हैं.'

तलाक की अफवाहें

साल 2007 में अभिषेक और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंधे थे. हालांकि पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक की अफवाहें सुर्ख़ियों में बनी रही. लेकिन हर बार दोनों को साथ एक साथ देखकर इन अफवाहों पर विराम लग गया. हाल ही में ऐश्वर्या और अभिषेक को फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के बेटे की रिसेप्शन में पार्टी में देखा गया था.

बाप-बेटी की हैं कहानी

अभिषेक अपनी हालिया रिलीज़, 'बी हैप्पी' में अपने एक्टिंग के लिए तारीफ बटोर रहे हैं. बाप-बेटी की कहानी पर बेस्ड इस फ़िल्म में इनायत वर्मा, नोरा फ़तेही और नासर भी हैं. यह फ़िल्म फ़िलहाल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. वहीं शूजित सरकार की 'आई वांट टू टॉक' में अभिषेक के अलावा ,अहिल्या बमरू, क्रिस्टीन,जयंत और अन्य कलाकार हैं.

bollywood
अगला लेख