Begin typing your search...

Malaika Arora ने 16 साल के कंटेस्टेंट को फटकार लगाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ा ज्यादा हो गया था

'हिप हॉप इंडिया' सीजन 2 के दौरान मलाइका ने एक 16 साल के कंटेस्टेंट को उस समय फटकार लगाई थी जब उसने मंच पर एक्ट्रेस को गलत इशारे किए थे. जिसके लिए मलाइका ने उन्हें खूब डांटा था. जिसके बाद मलाइका के सपोर्ट में भी कई फैंस और यूजर्स आए थे. अब एक्ट्रेस ने इस वायरल वीडियो पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Malaika Arora ने 16 साल के कंटेस्टेंट को फटकार लगाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- थोड़ा ज्यादा हो गया था
X
( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 22 March 2025 8:53 AM IST

डांस रियलिटी शो 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन में जज के तौर पर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हाल ही में एक 16 साल के कंटेस्टेंट को उस वक़्त फटकार लगाई थी जब उसने परफॉरमेंस के दौरान एक्ट्रेस को फ्लाइंग किस और कुछ इशारे किए जिससे मलाइका बेहद भड़क गई और मंच पर खड़े 16 साल के कंटेस्टेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने कंटेस्टेंट के व्यवहार पर निराशा भी जताई, और कई लोगों ने मलाइका की तारीफ़ की. अब मलाइका ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में इस वायरल वीडियो के बारें में बात की. जिसमें उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से उस कंटेस्टेंट की हरकत ने उन्हें परेशान किया.

कुछ ज्यादा ही हो गया था

एक्ट्रेस ने कहा, 'शायद उस पल, मेरा उसे डांटने या यह बताने का कोई इरादा नहीं था कि तुम जो कर रहे हो वह गलत है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मैं बस यह कहने जा रही थी कि तुम बहुत ज़्यादा कर रहे हो. तुम जो भी कर रहे हो, उसे थोड़ा कम करो. इतना कुछ करने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम यहां बैठे हैं, और तुम्हारे जज है. तुम 16 साल के हो. हम सब भी मजाक करते हैं, लेकिन उस वक्त मुझे उसकी हरकतें ज्यादा लगी. मलाइका ने आगे कहा, 'मलाइका ने कहा, 'वह एक शानदार डांसर है. वह वास्तव में एक बहुत अच्छा बच्चा है.'

क्या था मामला

दरअसल मलाइका उस वक्त असहज हो गई जब यंगर ने उन्हें कुछ ऐसे इशारे किए जो न तो उसपर सुटेलबल थे और न ही वह एक्ट्रेस को अच्छे लगे. हालांकि जब मलाइका ने उसे डांटना शुरू किया तो यंगर ने उन्हें फ्लाइंग किस भी दी. जिसके बाद एक्ट्रेस उसकी हरकतों पर और भी ज्यादा भड़क गई. उन्होंने सीधे कहा, '16 साल का बच्चा है आंख मार रहा है मुझे देखकर फ्लाइंग किस दे रहा है.....मुझे अपनी मम्मी का नंबर दो.'

ये भी पढ़ें :Mohammed Siraj ने माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, पैपराज़ी से की ये रिक्वेस्ट

इस बार काफी सुधार हुआ है

मलाइका अरोड़ा रेमो डिसूजा के साथ जज हैं. दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए रेमो ने कहा, 'पहले सीजन से दूसरे सीजन में काफी सुधार हुआ है. मेरा मतलब है, इसे जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है, वह भी. इस बार जिस तरह से कंटेस्टेंट आए हैं और जिस तरह से हम शूटिंग कर रहे हैं...अब तक सब कुछ बहुत बढ़िया रहा है. 'हिप हॉप इंडिया' का दूसरा सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख