माहिरा शर्मा के साथ डेटिंग पर ये क्या बोल गए Mohammed Siraj, बताई अपने रिश्ते की सच्चाई
माहिरा शर्मा के बाद अब Mohammed Siraj ने उनकी डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है. क्रिकेटर का कहना है कि ये सभी चीजें झूठी और बेसलेस हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें तब उड़ने लगी, जब दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करने लगे.

मीडिया में यह खबरें थी कि क्रिकेटर मोहम्मद सिराज और माहिरा शर्मा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अक्सर पैपराजी माहिरा से क्रिकेटर को लेकर सवाल पूछते हैं. अब इस पर क्रिकेटर ने मीडिया से कहा है कि वह माहिरा से उनसे रिलेटेड कुछ न पूछें. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि वह एक्ट्रेस को डेट नहीं कर रहे हैं.
दरअसल 20 मार्च को मुंबई के एक अवॉर्ड फंक्शन में माहिरा शर्मा पहुंची थी, जहां फोटोग्राफरों ने उन्हें अपकमिंग इंडियन प्रीमियर लीग और उनकी पसंदीदा टीम के बारे को लेकर मजाक किया गया.
मोहम्मद सिराज का इंस्टाग्राम पोस्ट
अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके जवाब में मोहम्मद सिराज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने पैपराजी से कहा कि वह उनके बारे में दूसरों से सवाल न पूछें. हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी शख्स का नाम नहीं लिया है.साथ ही, उन्होंने कहा कि ये सब झूठ और बेसलेस है.
कैसे उड़ी डेटिंग की अफवाह
दोनों की डेंटिग के खबरें तब उड़ी, जब मोहम्मद सिराज ने माहिरा के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया. इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को फॉलो करना शुरू कर दिया. इसके बाद कुछ समय पहले ETimes की रिपोर्ट में कहा गया कि माहिरा और सिराज दोनों के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन वह अपने रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहते हैं. दोनों कुछ महीनों से एक-दूसरे को जानने की कोशिश कर रहे हैं.
जनाई भोसले से भी जुड़ा नाम
मोहम्मद सिराज का नाम आशा भोसले की पोती जनाई भोसले से जुड़ चुका है. दरअसल जनाई ने अपने बर्थडे के मौके पर सिराज संग एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद मीडिया में दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ने लगी. हालांकि, जनाई ने इन बातों से तुरंत इनकार कर दिया था.