Alia Bhatt मेरी पहली वाइफ नहीं! Ranbir Kapoor ने किया चौंकाने वाला खुलासा, यह है एक्टर की पहली बीवी
'एनिमल' स्टार रणबीर कपूर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बतया है कि आलिया उनकी पहली वाइफ नहीं है. जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए. हालांकि साल 2022 में एक्टर ने बॉलिवुड स्टार अलिया भट्ट से शादी रचाई.
 
  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साल 2022 में शादी के बंधन में बंधे थे. जो बॉलीवुड के मोस्ट फेवरिट कपल में से एक हैं. जिनकी दुनिया भर में फैन फॉलोविंग है. अब एनिमल स्टार ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. जिसमें उन्होंने बतया है कि आलिया उनकी पहली वाइफ नहीं है. जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए. अपनी पत्नी, बेटी राहा और मां नीतू कपूर के साथ एक खूबसूरत बॉन्ड शेयर करने वाले एक्टर ने एक दिलचस्प कहानी शेयर की. रणबीर के मुताबिक, यह फैंस, जिससे वह कभी नहीं मिले लेकिन उस फैन की जूनिनियत से रणबीर काफी प्रभवित हुए.
रणबीर ने कहा, 'मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इस शब्द का इस्तेमाल निगेटिव चीजों के लिए किया जाता है. लेकिन मुझे याद है मेरे शुरूआती सालों में उस फैन गर्ल से कभी नहीं मिला, लेकिन मेरे गार्ड ने मुझे बताया कि वह फैन गर्ल एक पंडित के साथ आई थी और मेरे गेट पर शादी कर ली थी. जिसे बंगले में मैं अपने पैरेंट्स के साथ था. उसके गेट पर एक टीका और कुछ फूल थे. मैं उस समय मुंबई से बाहर था. मुझे लगता है कि थोड़ा सा पागलपन था मैं अभी तक अपनी पहली वाइफ से मिला नहीं हूं, फिर भी मैं उनका इंतजार कर रहा हूं.'
रियल वाइफ आलिया
हालांकि बात करें तो रणबीर की रियल वाइफ कि तो हाल ही उन्हें आलिया का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था. दोनों के रोमांस के किस्से 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग पहले चल रहे थे. लेकिन यहीं वह फिल्म है जिसके सेट पर रणबीर ने आलिया को शादी के लिए परपोज़ किया था. 14 अप्रैल 2022 में यह कपल शादी के बंधन में बंध गया था. फिर शादी के एक महीने बाद आलिया ने 7 जून को अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की और साल 2022 की 6 नवंबर को बेटी राहा को जन्म दिया.
रामायण में आएंगे नजर
बता दें कि संदीप रेड्डी वंगा की 'एनिमल' से सफलता हासिल करने वाले रणबीर अगली बार नितेश कुमार की रामायण में नजर आएंगे. जिसमे वह भगवान राम का और साई पल्लवी मां सिता का किरदार निभाएंगी. वहीं मुख्य तौर से यश रावण की भूमिका में होंगे. इसके अलावा रणबीर और आलिया संजय लीला भंसाली की अपकमिंग 'लव एंड वॉर' में दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी होंगे.







