India's Got Latent विवाद के बाद Samay Raina ने इंडिया टूर को लेकर दिया बड़ा अपडेट
समय रैना को जल्द ही महाराष्ट्र साइबर सेल में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि उन्हें दो बार बुलाया जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. अब रैना ने इंडिया टूर को लेकर नई जानकारी दि है.

समय रैना (Samay Raina) उस समय मुश्किल में फंस गए जब उनके शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में पैनलिस्ट रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता और सेक्स के बारे में टिप्पणी की. कॉन्ट्रोवर्सी एपिसोड यूट्यूब पर जारी होने के बाद, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, कंटेंट क्रिएटर अपूर्व मुखीजा और शो में दिखाई देने वाले कई अन्य लोगों के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं.
अब रैना ने अपने अपने इंडिया टूर के इवेंट को रीशेड्यूल कर रहे हैं. समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने सभी फॉलोअर्स को इन्फॉर्म करते हुए कहा, 'हेलो दोस्तों, मैं अपना इंडिया टूर को रीशेड्यूल कर रहा हूं. आपको जल्द ही रिफंड मिल जाएगा, जल्द ही मिलते हैं.' समय रैना को जल्द ही महाराष्ट्र साइबर सेल में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, क्योंकि उन्हें दो बार बुलाया जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. मामले में शामिल अन्य लोगों जैसे आशीष चंचलानी और मुख्य आरोपी रणवीर अल्लाहबादिया ने पहले ही अपना बयान दे दिया है.
हटाए गए सभी एपिसोड
अपने टूर को कैंसिल करने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले, समय रैना ने 21 और 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले अपने शो रद्द कर दिए हैं. रैना के गुजरात में होने वाले शो भी कथित तौर पर फरवरी में उनके ऑनलाइन शो के दौरान की गई टिप्पणियों को लेकर हुए आक्रोश के बाद रद्द कर दिए गए थे. रैना ने यूट्यूब से ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के सभी एपिसोड भी हटा दिए हैं.
उन्हें लगता है हम पुरानी जनरेशन हैं
आशीष चंचलानी इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश किया गया था. लेकिन खराब हेल्थ के कारण उन्हें अपना प्रोग्राम चेंज करना पड़ा था. उन्हें इस मामले में गुवाहाटी हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने कनाडा में एक शो के दौरान मज़ाक में कहा था कि टिकट बिक्री से उन्हें अपनी कानूनी सहायता के लिए धन जुटाने में मदद मिल रही है. कोर्ट ने कहा, 'ये यंगर्स ज़रूरत से ज़्यादा स्मार्ट हो रहे हैं. उन्हें लगता है कि हम शायद पुरानी जनरेशन के हो गए हैं. उनमें से एक कनाडा गया है और वहां भाषण दिया है. वे नहीं जानते कि इस कोर्ट को क्या राइट्स मिले है और क्या किया जा सकता है.