Begin typing your search...

'फांसी की बजाए 'नादानियां' दिखा दो....' कॉमेडियन Pranit More ने Khushi Kapoor और Ibrahim Ali को किया ट्रोल

स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे वीर पहारिया की एक्टिंग के बाद हाल ही में आई 'नादानियां' में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की एक्टिंग की जमकर ट्रोलिंग की है. उन्होंने कहा है कि सैफ अली के अटैकर को मौत की सजा देने के बजाए 'नादानियां' दिखा दो. सिर्फ इतना ही नहीं प्रणित ने कहा है कि खुशी ने इमेज खराब करने की कसम खाई है.

फांसी की बजाए नादानियां दिखा दो.... कॉमेडियन Pranit More ने Khushi Kapoor और Ibrahim Ali को किया ट्रोल
X
( Image Source:  Instagram )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 March 2025 11:15 AM IST

स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) ने कुछ समय पहले फिल्म 'स्काई फाॅर्स' डेब्यू करने वाले वीर पहारिया को लेकर एक जोक मारा था. जिसके बाद कॉमेडियन की जमकर पिटाई हुई और प्रणित को कानूनी सहारा लेना पड़ा. जबकि मारपीट करने वालो को वीर पहारिया के लोग बताया गया था. वीर पहाड़िया पर किए गए जोक पर नाराजगी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर हमला करने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

लेकिन अब लगता है कि लेकिन स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित ने अपनी पहली घटना से सबक न सीखने का फैसला किया है क्योंकि उन्होंने इस बार खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान पर निशाना साधा है. जिनकी हाल ही में नेटफ्लिक्स पर 'नादानियां' आई है. प्रणित फिल्म और खुशी की एक्टिंग की आलोचना करते हुए कहा कि वह सैफ पर हमला करने वाले शख्स को सजा तौर पर यह फिल्म दो बार दिखानी चाहिए.

मौत से अच्छा है 'नादानियां' दिखा दो

प्रणित मोरे ने अपने हालिया स्टैंड-अप एक्ट में 'नादानियां' में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की एक्टिंग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'नादानियां' देखने के बाद उन्होंने जहान्वी कपूर को अपनी फेवरिट एक्ट्रेस बनाने का फैसला किया है. कॉमेडियन ने सैफ अली खान के हमलावर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'अटैकर को जज मौत की सजा देने अच्छा है कि उसे 'नादानियां' दो बार देखने को कहा जाए.

इमेज खराब करने की कसम खाई है

सिर्फ इतना ही नहीं प्रणित ने इब्राहिम की एक्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'उसने इतनी खराब एक्टिंग किया है कि सैफ के हमलावर को जज ने बोला, 'तुझे फांसी नहीं देंगे, तुझे नादानियां दो बार देखनी पड़ेगी. वो बेचारा चिल्ला रहा है, 'गला काट दो मेरा.' इसके बाद कॉमेडियन ने खुशी की एक्टिंग के बारें में कहा, 'खुशी 'दिल चाहता है' कि स्टार्स के बच्चो के साथ काम कर रही है. खुशी की लास्ट फिल्म 'लवयापा' थी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ, उसकी इमेज खराब दी. अब वाली फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ है, और उसकी भी इमेज खराब कर दी. ऐसा लगता है कि खुशी ने कसम खाई है कि दिल चाहता है में जिस-जिस ने काम किया है सबके बच्चो की इमेज खराब कर दूंगी. सिर्फ इतना ही नहीं प्रणित ने कहा, 'मुझे लगता है कि अक्षय खन्ना कुछ को सेफ फील कर रहा होगा अच्छा हुआ मैंने शादी ही नहीं की.'

17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज

बता दें कि शौना गौतम के निर्देशन बनी 'नादानियां' से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया है. वहीं बोनी कपूर और दिवगंत स्टार श्रीदेवी की बेटी खुशी की अब तक यह तीसरी फिल्म है. यह फिल्म 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है. जहां कुछ लोगों को रोमांटिक फिल्म पसंद आई है. वहीं कुछ लोगों ने फिल्म की स्टोरी से ज्यादा दोनों की एक्टिंग की आलोचना की है. फिल्म में सपोर्टिव रोल में जुगल हंसराज, महिमा चौधरी और सुनील शेट्टी है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख