Begin typing your search...

बैन था Alaka Yagnik का ये गाना, बिक गए थे 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट, YouTube पर बनाया अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड

20 मार्च, 1966 में कोलकाता में जन्मी अलका एक गुजराती परिवार से हैं. उनके पिता धर्मेंद्र शंकर और मां शुभा भारतीय शास्त्रीय सिंगर थी और यहीं कला अलका को भी मिली जब उन्होंने 6 साल की उम्र में उन्होंने इतनी सी उम्र में कोलकाता के आकाशवाणी में गाना शुरू किया.

बैन था Alaka Yagnik का ये गाना, बिक गए थे 1 करोड़ से ज्यादा कैसेट, YouTube पर बनाया अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 March 2025 11:38 AM IST

बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) अपनी मेलॉडी आवाज के लिए जानी जाती हैं. जिन्होंने अपने करियर में 700 से अधिक हिट गाने गाए. उन्होंने कई हिट हिंदी गानों में अपनी आवाज़ दी है, जैसे 'तुम तो ठहरे परदेसी', 'पहला नशा', 'मेरे ख्वाबों में' और 'अंखियां मिलाऊं'आदि. उन्हें अपने प्लेबैक सिंगिंग के लिए नेशनल अवार्ड समेत फिल्मफेयर और अन्य कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

20 मार्च, 1966 में कोलकाता में जन्मी अलका एक गुजराती परिवार से हैं. उनके पिता धर्मेंद्र शंकर और मां शुभा भारतीय शास्त्रीय सिंगर थी और यहीं कला अलका को भी मिली जब उन्होंने 4 साल की उम्र में संगीत सीखना और 6 साल की उम्र में कोलकाता के आकाशवाणी में गाना शुरू किया. मां अपनी बेटी के संगीत से प्रभावित थी इसलिए वह अलका को 10 साल की उम्र मुंबई बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिंगर के तौर पर ले आई. लेकिन यहां उन्हें निराशा हाथ लगी और उन्हें सलाह दी गई कि अलका की उम्र अभी कम है और सिखने व उसकी आवाज को म्चौयर होने को कहा.

अलका को मिले थे दो ऑप्शन

हालांकि मां शुभा बेटी के भविष्य को लेकर दूरदर्शी थी और हर हाल में सिंगर बनाना चाहती थी. फिर अलका की मां दिवगंत स्टार राज कपूर तक पहुंची जिन्होंने नन्ही अलका की आवाज सुनी और मशहूर जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के पास भेजा. जिन्हे अलका की आवाज पसंद आई और उन्होंने सिंगर के लिए दो ऑप्शन दिए पहला यह कि वह डब आर्टिस्ट की तरह शुरुआत करें या सिंगर बनने के लिए संगीत के प्रति अपनी साधना जारी रखे. मां शुभा ने बेटी के लिए दूसरा ऑप्शन चुना.

'तेज़ाब' से पहले ब्रेक

आखिर वह दिन आ गया जब 14 साल की अलका को 1980 में सत्येन बोस द्वारा निर्देशित फिल्म 'पायल की झंकार' में गाना गाने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने 1982 में 'हमारी बहु अलका' के लिए गाना गाया. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक फिल्म 'तेज़ाब' का गाना 'एक दो तीन' था. जो सान 1986 का सबसे हिट गाना रहा. इस गाने ने अलका के करियर की दिशा ही बदल दी. हालांकि उन्होंने साल 1981 में अमिताभ बच्चन स्टारर 'लावारिश' में 'मेरे अंगने में' में गाया लेकिन सबसे हिट बिग भी आवाज में यह गाना जाना गया.

इस गाने पर हुआ विवाद

अलका के करियर में एक दौर यह भी आया जब उन्हें विवादों के घेरे में पाया गया. दरअसल 1993 में सुभाष घई की 'खलनायक' आई. जिसका हिट ट्रैक 'चोली के पीछे क्या है' आज भी लोगों के जुबां पर होता है. लेकिन उस दौर में इस गाने को अश्लील करार दिया गया था. गाने को को 'डबल मीनिंग' लिरिक्स बताते हुए दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो में बैन कर दिया कर दिया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं इस विवाद को बढ़ाते हुए 32 राजनीतिक संगठनों ने गैर-राजनीतिक संगठनों ने इसे बैन करने की मांग की थी. हालांकि लाख विवादों के चलते इस गाने के एक करोड़ से ज्यादा कैसेट बिक गए थे. अलका को 'चोली के पीछे क्या है' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड मिला था जिसे उन्होंने इसे ईला अरुण के साथ शेयर किया था.

सबसे सफल प्लेबैक सिंगर

अलका को इंडस्ट्री में अपने गानों की वजह से 'क्वीन ऑफ़ प्लेबैक सिंगिंग' का टाइटल मिला. वह इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित की जानी वाली महिला प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं. वह लता मंगेशकर और आशा भोंसले के बाद टॉप थर्ड में सबसे सफल सिंगर है. जिन्होंने अपने करियर में सबसे सिंगल गाने गाए.

टॉप लेवल आर्टिस्ट हैं याग्निक

जून 2024 तक वह YouTube के म्यूजिक चार्ट और टॉप ग्लोबल आर्टिस्ट्स की इनसाइट लिस्ट में नंबर वन पर है. वह सालों से चार्ट पर बनी हुई है, एवरेज पर वीक लगभग 360-400 मिलियन व्यूज, हर साल लगभग 18 बिलियन व्यूज, एक ऑल टाईम रिकॉर्ड है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने याग्निक को 2022 में 15.3 बिलियन यूट्यूब व्यू के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा स्ट्रीम किए जाने वाले आर्टिस्ट के रूप में मान्यता दी है. सिर्फ इतना ही नहीं पकिस्तान में अलका को सबसे ज्यादा सुना जाता है.

सुनाई देना हुआ था बंद

अलका को आखिर बार अमर सिंह चमकीला में 'नर्म कालजा' में सुना गया. इसके बाद उन्होंने एक ऐसे खुलासे का जिक्र किया जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए. सिंगर एक वायरल अटैक की वजह से सुनने की क्षमता खो बैठी थी. इस बात का जिक्र खुद उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर किया था. उन्होंने बताया था कि जैसे ही वह फ्लाइट से उतरी वह कुछ भी नहीं सुन पा रही थी. इस पोस्ट में उन्होंने अपने फैंस और कलीग से हेडफोन्स से बचने की सलाह दी थी.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख