रणबीर कपूर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी से हैं. उनका जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई में ऋषि कपूर और नीतू सिंह के घर हुआ. रणबीर ने फिल्म सांवरिया (2007) से बॉलीवुड में डेब्यू किया. रॉकस्टार और बर्फी! जैसी फिल्मों ने उन्हें क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता दिलाई. उनकी फिल्म संजू सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही. रणबीर अपने चार्म, नेचुरल एक्टिंग और स्टाइल के लिए फेमस हैं. वे आलिया भट्ट से शादी कर चुके हैं और एक बेटी के पिता हैं. रणबीर को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स सहित कई बड़े पुरस्कार मिले हैं. उनका नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ लिंकअप्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा. रणबीर आने वाली कई बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाले हैं.