Arjun Bijlani पर टूटा दुखों का पहाड़, नए साल के पहले ही दिन ससुर का हुआ निधन; अंतिम संस्कार में भावुक हुए एक्टर; वीडियो वायरल
टीवी एक्टर Arjun Bijlani के लिए 2026 की शुरुआत बेहद दुखद रही, जब उनके ससुर राकेश चंद्र स्वामी का ब्रेन स्ट्रोक के बाद निधन हो गया. 1 जनवरी को उनका देहांत हुआ और मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अर्जुन बिजलानी भावुक होकर टूटते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हाल ही में ‘Rise and Fall’ जीतने वाले एक्टर के लिए यह निजी नुकसान बेहद भारी साबित हुआ है.
Arjun Bijlani father-in-law funeral viral video: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी के लिए साल 2026 की शुरुआत बेहद दुखद खबर के साथ हुई है. ‘राइज़ एंड फॉल’ के पहले सीज़न के विजेता अर्जुन बिजलानी के ससुर और उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का निधन हो गया है. इस दुखद घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अंतिम संस्कार के दौरान अर्जुन बिजलानी खुद को संभाल नहीं पाते और भावुक नजर आते हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
ब्रेन स्ट्रोक के बाद चल रहा था इलाज
परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, राकेश चंद्र स्वामी को 29 दिसंबर 2025 को ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हो सका और 1 जनवरी 2026 को उन्होंने अंतिम सांस ली.
ओशिवारा श्मशान में हुआ अंतिम संस्कार
गुरुवार दोपहर मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। अर्जुन बिजलानी, जो अपने ससुर के बेहद करीब थे, इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर का दर्द साफ झलकता है.
परिवार के बेहद मजबूत स्तंभ थे राकेश स्वामी
राकेश चंद्र स्वामी की बेटी का नाम नेहा स्वामी और बेटे का नाम निशांक स्वामी हैं. वे परिवार के लिए एक मजबूत सहारा और प्रेरणा का स्रोत माने जाते थे.
न्यू ईयर से पहले दुबई में थे अर्जुन बिजलानी
दिलचस्प बात यह है कि निधन से कुछ दिन पहले ही अर्जुन बिजलानी अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुबई में थे. एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन की झलकियां शेयर कर रहे थे. इस बीच अचानक आई यह दुखद खबर परिवार के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं थी.
नेहा स्वामी का भावुक फादर्स डे पोस्ट फिर हुआ वायरल
इस दुखद मौके पर नेहा स्वामी का एक पुराना फादर्स डे पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता के लिए बेहद भावुक शब्द लिखे थे. नेहा ने लिखा था, “हैप्पी फादर्स डे मेरे डैडी. आपने जिस तरह हमारे परिवार से प्यार किया, उसे संभाला और हमेशा सुरक्षा दी, वही मेरी सबसे बड़ी सीख है. मैं चाहती थी कि अर्जुन आपसे सीखे - आपकी ताकत, धैर्य और पिता होने की खूबसूरती... एक पिता का प्यार परिवार की नींव होता है और आपने मुझे वही नींव दी.” उन्होंने अपने पिता और बेटे की तस्वीरें भी साझा की थीं, जो अब और भी भावुक कर देने वाली बन गई हैं.
प्रोफेशनल फ्रंट पर शिखर पर थे अर्जुन
काम की बात करें तो अर्जुन बिजलानी हाल ही में रियलिटी शो ‘Rise and Fall’ के पहले सीज़न के विनर बने थे. प्रोफेशनल सफलता के बीच निजी जिंदगी में आया यह बड़ा नुकसान एक्टर और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन समय लेकर आया है.





