Begin typing your search...

Arjun Bijlani ने जीता Rise And Fall का पहला सीजन, Arush Bhola को मिली कड़ी टक्कर!

'राइज एंड फॉल' की पूरी जर्नी में अर्जुन बिजलानी ने बहुत ही सधी हुई रणनीति के साथ गेम खेला. उन्होंने शुरुआत में ‘वर्कर’ की भूमिका निभाई, बाद में 'रूलर' बने और कई मुश्किल मुकाबलों का सामना किया. दूसरी ओर, आरुष भोला ने अपना समय ज्यादा तर 'बेसमेंट' में 'वर्कर' के तौर पर गुजारा.

Arjun Bijlani ने जीता Rise And Fall का पहला सीजन, Arush Bhola को मिली कड़ी टक्कर!
X
( Image Source:  X : @ares_1118 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 17 Oct 2025 10:04 AM IST

अशनीर ग्रोवर के होस्ट किए गए कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' का पहला सीजन अब अपने विजेता के साथ समाप्त हो चुका है. सोशल मीडिया और बिग बॉस जैसे पेजेज के मुताबिक, टीवी के पॉपुलर टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने एमएक्स प्लेयर के इस रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. बताया जा रहा है कि अर्जुन ने ग्रैंड फिनाले में यूट्यूबर और 'वर्कर'आरुष भोला को कड़ी टक्कर दी और विनर बने. हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या खुद कलाकारों की तरफ से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

असल में, फिनाले की शूटिंग से पहले कई फैन पेजेस ने दावा किया था कि आरुष भोला यह शो जीत चुके हैं, लेकिन अब यह खबर महज अफवाह साबित हुई है. ग्रैंड फिनाले में अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी और आरुष भोला के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. हालांकि, कम वोट मिलने की वजह से अरबाज पटेल को टॉप 2 से बाहर होना पड़ा.

अर्जुन वर्सेज आरुष

'राइज एंड फॉल' की पूरी जर्नी में अर्जुन बिजलानी ने बहुत ही सधी हुई रणनीति के साथ गेम खेला. उन्होंने शुरुआत में ‘वर्कर’ की भूमिका निभाई, बाद में 'रूलर' बने और कई मुश्किल मुकाबलों का सामना किया. दूसरी ओर, आरुष भोला ने अपना समय ज्यादा तर 'बेसमेंट' में 'वर्कर' के तौर पर गुजारा. लेकिन उनकी ईमानदारी और दर्शकों के बीच बढ़ती लोकप्रियता ने उन्हें सीधे टॉप 2 तक पहुंचाया. दर्शकों का मानना है कि यह मुकाबला केवल दो कंटेस्टेंट्स के बीच नहीं था. बल्कि यह 'रूलर' यानी पावर और रणनीति की ताकत बनाम 'वर्कर' यानी मेहनत, ईमानदारी और लोकप्रियता की सीधी टक्कर थी.

ग्रैंड फिनाले का जश्न

आज यानी 17 अक्टूबर को एमएक्स प्लेयर पर ‘राइज एंड फॉल’ के पहले सीजन का विनर ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया जाएगा. ग्रैंड फिनाले का जश्न शुरू हो चुका है और इस मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह समेत कई सेलिब्रिटी मौजूद थे. अशनीर ग्रोवर द्वारा होस्ट किए गए इस शो ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छी खासी पॉपुलैरिटी हासिल की है. दर्शकों ने शो के इंट्रेस्टिंग गेम्स, रणनीतियों और कंटेस्टेंट्स की जर्नी को काफी पसंद किया. अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि आखिर अर्जुन बिजलानी और आरुष भोला में से कौन असली विजेता बनता है और शो का ग्रैंड फिनाले दर्शकों के लिए कितना रोमांचक साबित होता है.

अगला लेख